सोमालिया में बम ब्लास्ट, 5 की मौत, आतंकी संगठन अल शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी

Update:2017-05-23 09:27 IST
सोमालिया में बम ब्लास्ट, 5 की मौत, आतंकी संगठन अल शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी
  • whatsapp icon

मोगादिशू: दक्षिण-पश्चिमी सोमालिया में सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट से पांच सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सूचना मंत्री उगास हसन ने सोमवार को सिन्हुआ को बताया कि सुरक्षाबलों और अल शबाब के आतंकवादियों के बीच भारी संघर्ष हुआ जिसमें कई सुरक्षाबलों की मौत हो गई।

आगे...

हसन ने बताया, 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि दूरवर्ती क्षेत्र में सड़क किनारे रखे विस्फोट में पांच सुरक्षाबलों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।' आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News