सियोल : घरेलु उपकरण, स्मार्ट फोन बनाने वाली और कई अन्य कारोबार करने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के हेडक्वार्टर को शुक्रवार उस समय खाली कराया गया, जब पुलिस को बिल्डिंग में विस्फोटक होने की जानकारी मिली।
ये भी देखें : योगी आदित्यनाथ का दीवाना है यूपी पुलिस का ये सिपाही, किया ऐसा काबिल-ए-तारीफ काम
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय समयनुसार सुबह 11.20 बजे सैमसंग के लगभग 3,000 कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने में सफल हुए। दो घंटों तक चली जाँच में पुलिस को किसी भी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला।
गौरतलब है कि पुलिस को मोबाइल मैसेज मिला की सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस की इमारत में विस्फोट होने वाला है। मैसेज बुसान शहर के किसी व्यक्ति ने भेजा था। फिलहाल पुलिस मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है। सियोल के गंगमम इलाके में सैमसंग के 3 हेडक्वार्टर हैं, जिसमें से एक सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस का भी है।