अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए 32 से ज्यादा आतंकवादी

उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के हमले विफल करने के लिए सरकारी बलों द्वारा शुरू किए गए अभियान में 32 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। प्रांतीय पुलिस प्रमुख इकरामुद्दीन सरीह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उत्तरी अफगानिस्तान के बघलान प्रांत के बुर्का जिले में जवाबी हमला शुरू किया गया।;

Update:2017-05-17 04:52 IST

कबूल: उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के हमले विफल करने के लिए सरकारी बलों द्वारा शुरू किए गए अभियान में 32 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। प्रांतीय पुलिस प्रमुख इकरामुद्दीन सरीह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उत्तरी अफगानिस्तान के बघलान प्रांत के बुर्का जिले में जवाबी हमला शुरू किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सरीह ने कहा कि तालिबान विद्रोहियों ने मंगलवार को बुर्का जिले में हमला शुरू किया, लेकिन उनके इस हमले को जवाबी कार्रवाई से नाकाम कर दिया गया, आतंकवादी अपने 32 साथियों के शव छोड़कर भाग गए।

इस गोलीबारी में कई आतंकवादी घायल भी हुए।

हालांकि, अधिकारी ने तालिबान लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के हताहत होने पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा, "बघलान प्रांत में तालिबान के खिलाफ अभियान में सिर्फ सात सुरक्षा कर्मी मारे गए हैं।"

सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादियों को इलाके को खाली करने पर मजबूर कर उत्तरी कुंदुज प्रांत के कला-ए-जाल जिले पर फिर से कब्जा कर लिया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News