चीन के साथ व्यापार वार्ता जारी रहेगी : ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि वह "चीनी सामानों पर लगाए गए शुल्क को हटा सकते हैं या नहीं भी हटा सकते हैं।" यह भविष्य में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा।;

Update:2019-05-11 09:31 IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका और चीनी वार्ताकारों ने दो दिन तक "स्पष्ट और रचनात्मक" व्यापार वार्ता की और वार्ता जारी रहेगी।

ये भी देंखे:कोलंबिया में फैक्टरी में विस्फोट, चार लोगों की मौत, 29 जख्मी

ट्रंप ने कहा कि वह "चीनी सामानों पर लगाए गए शुल्क को हटा सकते हैं या नहीं भी हटा सकते हैं।" यह भविष्य में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा।

ये भी देंखे:स्ट्रीट डांसर की तैयारी शुरू, वरूण संग डांस से पहले वॉर्मअप करती दिखीं श्रद्धा

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) और मेरे बीच संबंध बेहद मजबूत हैं।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News