ट्रंप के पूर्व रसोइए ने फेसबुक पर किया पोस्ट, कहा- ओबामा की हो हत्या

Update:2016-05-13 18:14 IST

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के 17 साल तक रसोइया रह चुके सेनेकल ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा की हत्या की अपील की है। इस मामले की सीक्रेट सर्विस जांच करेगी।

ट्रंप के प्रचार अभियान ने की निंदा

-ट्रंप के प्रचार अभियान ने रसोइए के इस संदेश की निंदा की है।

-ट्रंप ने खुद को 84 वर्षीय एंथनी सेनेकल के इस बयान से अलग कर लिया है।

-सेनेकल ने 17 साल तक ट्रंप के रसोइए के रूप में काम किया है।

-उन्हें बिजनेस क्षेत्र के इस दिग्गज की फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित संपत्ति मार-आ-लागो में इतिहासकार के रूप में तैनात कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें... ओबामा ने ट्रंप को चेताया, बोले- यह राष्ट्रपति चुनाव है रियलिटी शो नहीं

सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने क्या कहा?

-द सीक्रेट सर्विस अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है।

-इसके प्रवक्ता रॉबर्ट होबैक ने कहा है कि वह इस मामले की जांच करेगी।

-यूएस सीक्रेट सर्विस को इस मामले की जानकारी है और वह इसकी जांच करेगी।

-फेसबुक संदेश में सेनेकल (84) ने ओबामा के लिए घृणा व्यक्त की है।

-सेनेकल ने कहा कि ओबामा की हत्या कर देनी चाहिए।

Tags:    

Similar News