अमेरिका में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 सिखों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो अलग- अलग घटनाओं में दो सिखों की मौत की खबर है। इस घटना में एक शख्स का नाम सुबाग सिंह (68) बताया गया है।

Update: 2017-07-29 10:39 GMT
अमेरिका में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 सिखों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो अलग- अलग घटनाओं में दो सिखों की मौत की खबर है। इस घटना में एक शख्स का नाम सुबाग सिंह (68) बताया गया है। वह 23 जून से लापता थे। दूसरी घटना में सिमरनजीत सिंह (20) की मौत हुई। सिमरनजीत एक गैस स्टेशन में काम करते थे। उनकी बॉडी उसी गैस स्टेशन के बाहर पाई गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले कंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में सुनवाई करते हुए अमेरिकी कोर्ट ने आरोपी एडम डब्ल्यू. प्यूरिनटन को संघीय घृणा अपराध के तहत दोषी पाया गया।

सुबाग सिंह कैलिफोर्निया में रहते थे। उनकी डेड बॉडी शुक्रवार को बरामद की गई। उनके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। कैलिफोर्निया पुलिस अब सुबाग की मौत की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि सिंह की बॉडी नहर में कैसे पहुंची।

वहीं दूसरी घटना में 20 साल के सिमरनजीत सिंह मारे गए। वो एल्क ग्रोव इलाके के एक गैस स्टेशन पर काम करते थे। सिमरनजीत को जिस शख्स ने गोली मारी वह कुछ दिनों पहले उनके एक साथी से भी उलझा था।

सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड ने एक बयान में कहा- जांच जारी है। इस वक्त ये कहना है कि ये हेट क्राइम है, जल्दबाजी होगी। लोकल और फेडरल एजेंसी जांच कर रही हैं। हम इन घटनाओं से बेहद दुखी हैं।

 

Similar News