लंदन : फिल्म 'स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स' के अभिनेता डॉन बोयेगा द्वारा नाटक 'वोयजेक' की प्रस्तुति के दौरान सुरक्षा कारणों के चलते मध्य लंदन के लगभग 1,000 दर्शकों की संख्या वाले ओल्ड विक थिएटर को खाली करा लिया गया। शनिवार को थिएटर ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा, "हमने एहतियात के तौर पर थिएटर को खाली कराया। दर्शकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम मेट पुलिस (मेट्रोपॉलिटन पुलिस) से संपर्क कर रहे हैं।"
ये भी देखें : 20 साल में पहली बार : रमजान से जुड़े कार्यक्रम को अमेरिकी विदेश मंत्री की न
नाटक के कलाकारों को थिएटर के पास ही बने इम्पीरियल वॉर म्यूजियम गार्डेस ले जाया गया। पुलिस ने बम की तलाश में खोजी कुत्तों की मदद ली। पुलिस द्वारा बम नहीं होने की जानकारी दिए जाने के बाद नाटक के कलाकारों ने फिर से प्रस्तुति देना शुरू किया।
थिएटर ने कहा, "मेट पुलिस की सलाह पर योजना के अनुसार इस शाम नाट्य प्रस्तुति आगे बढ़ेगी।"
बोयेगा ने ट्वीट किया, "आपको धन्यवाद वोयजेक।" यह घटना मैनचेस्टर में गायिका एरियाना ग्रांडे के संगीत कार्यक्रम में आत्मघाती हमला होने के कुछ दिनों बाद घटित हुई।