US Army Attack: तालिबान पर अमेरिका का बड़ा प्रहार, आतंकी ठिकानों पर दागे रॉकेट
US Army Attack: अमेरिका ने तालिबानी आतंकियों पर हमला किया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की है।;
US Army Attack On Talibani Terrorists: अफगानिस्तान से अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा US सेना को वापस बुलाए जाने के बाद से तालिबान लगातार यहां पर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है, जिससे अफगानिस्तान में हालात बदतर हो चले हैं। इस बीच अमेरिका ने तालिबान की बढ़ती ताकत को गहरी चोट पहुंचाई है। दरअसल, अमेरिका ने तालिबानी आतंकियों पर हमला किया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की है।
अमेरिकी सेना इस हमले के बारे में बताते हुए कहा कि उसने अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों पर हवाई हमला किया है। बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी हो चुकी है, लेकिन अभी भी अमेरिका अफगानिस्तान सरकार और अफगानी सेना की सहायता करने के लिए तालिबान पर हमले कर रहा है। दरअसल, यूएस आर्मी के अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
तालिबान कर रहा आतंक का तांडव
तालिबानी आतंकी अपने ही देश में आतंक फैला रहे हैं और निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं। तालिबानी के आतंक के आगे अफगानी सेना कमजोर पड़ती जा रही है। ऐसे में तालिबान को रोकने के लिए अमेरिकी सेना ने उसके आतंकियों पर हमला किया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन अधिकारियों ने हमले की पुष्टि जरूर की है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अमेरिका ने बुधवार और गुरुवार को चार से ज्यादा एयर स्ट्राइक किए हैं। इनमें से दो ठिकाने ऐसे थे, जो अफगानी सेना के थे, लेकिन तालिबानी आतंकियों ने उसे छीन लिया था। यहां पर तालिबान का सैन्य साजो सामान था। हालांकि अमेरिकी सेना ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने अफगानिस्तान के ठिकानों पर हमला कहां से किया था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।