Vaccination: 12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन देने की मंजूरी, गाइडलाइन जारी
Vaccination: बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दिए जाने के मामले में UAE में बड़ा फैसला लिया गया है।
Vaccination: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के असर से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) दिए जाने के मामले में UAE में बड़ा फैसला लिया गया है। हेल्थ एंड प्रिवेंशन मंत्रालय ने देश के 12 से 15 साल की उम्र वाले बच्चों के टीकाकरण के लिए आपातकाल प्रयोग की मंजूरी दे दी है। इसके तहत 12 साल की उम्र तक के बच्चों को Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन लगाने की इजाजत है।
दरअसल, UAE में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दिए जाने को लेकर क्लिनिकल स्टडीज में मिले परिणामों के आधार पर फैसला लिया गया कि अब उन्हें Pfizer की वैक्सीन दी जा सकती है। वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग के लिए कठोर नियमों का पालन किया जाएगा। ऐसे में कोरोना के खिलाफ UAE की जंग तेज हो गयी है, जिसकी वजह से बच्चों को भी संक्रमण से बचाया जाएगा।
UAE हेल्थ एंड प्रिवेंशन मंत्रालय का फैसला
UAE हेल्थ एंड प्रिवेंशन मंत्रालय के इस फैसले से कई अभिभावकों को राहत मिली है। परिवार में सभी लोगों के वैक्सीनेट होने के बाद भी घर के बच्चों में संक्रमण का खतरा बना हुआ था लेकिन अब उनके 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों का भी टीकाकारण होगा। लोगों ने बच्चों के टीकाकरण को सपोर्ट करते हुए कहा कि, हम लोग सामूहिक प्रयास से ही कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। मेरे या कुछ लोगों के वैक्सीनेशन करवा लेने भर से फर्क नहीं पड़ेगा। हर्ड इम्यूनिटी पाने के लिए जरूरी है कि सभी इस वैक्सीनेशन ड्राइव में हिस्सा ले और UAE के इस कैंपेन को सफल बनाएं।'
वहीं UAE के स्कूलों पर भी सरकार के इस फैसले का असर देखने को मिला। उनमें वैक्सीनशन को लेकर ख़ुशी है। कई स्कूलों का मानना है कि अगर स्कूलों के अंदर भी सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की अनुमति मिले, तो जल्द से जल्द बच्चों को भी संक्रमण के असर से दूर किया जा सकेगा।