Population: जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, देखें Y-Factor...
मिजोरम में चार से ज्यादा बच्चा पैदा करने पर चर्च ने इंसेटिव का एलान कर दिया है।;
सियासत में कभी यह नारा था कि- जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। यह बात इन दिनों हकीकत की शक्ल लेने लगी है। अब हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए संख्या भारी करने का दौर चल निकला है। हम दो हमारे दो का दौर खत्म करने का अभियान शुरू हो चुका है। चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य के युवा दंपत्तियों को दो या दो से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए इंसेटिव देने का एलान कर दिया है। उन्होंने राज्य में लंबे समय से लागू उस नियम को खारिज कर दिया जिसके मुताबिक दो या दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी। नायडू के इस चिंता के पीछे का सच यह है कि पिछले दस सालों में उनके राज्य की आबादी में 1.6 फीसदी की गिरावट आई है।
मिजोरम में चार से ज्यादा बच्चा पैदा करने पर चर्च ने इंसेटिव का एलान कर दिया है।मिजो जनजाति में गिरते जन्मदर को लेकर मिजो संगठन और चर्च चिंतित है। लिहाजा प्रेस्बिटेरियन और द बैपटिस्ट की ओर से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की गई है। चर्च ने कहा है कि चैथे बच्चे के लिए चार हजार और पांचवें के लिए पांच हजार की धनराशि दी जाएगी। इसी तरह हर बच्चे पर एक हजार रुपये चर्च की ओर से मिलेंगे। पिछले दशक में मिजोरम की जनसंख्या वृद्धि दर 29.18 थी। जबकि वर्तमान दशक में यह घट कर 23.48 रह गई है। मिजोरम में जनसंख्या घनत्व 52 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलो मीटर है। जो अरुणाचल के बाद सबसे कम है।