Specialist Chor Bunty: बंटी, एक स्पेशलिस्ट चोर, फिल्मी है इनकी कहानी
Specialist Chor Bunty: नौवीं कक्षा तक पढ़े बंटी ने देश भर में 500 से अधिक चोरियों को अंजाम देने में कामयाबी हासिल की है। बंटी का अपराध जीवन 1993 में शुरू हुआ जब उसे पहली बार नई दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था।;
Specialist Chor Bunty: अलीबाबा चालीस चोर। बबली बंटी। नटवर लाल इस जैसे तमाम तरह की कहानियाँ और तमाम तरह की शख़्सियत और उनके चोरी के किससे आप ने पढ़े और सुने होंगे। आज भी हम आपको एक ऐसे दिलचस्प चोर का क़िस्सा सुनाते हैं। चोर के बारे में बताते हैं। जिसे लेकर तमाम ऐसी बातें हैँ,जो आप और हम तक आसानी से नहीं पहुँच सकती हैं। इस चोर के क़िस्से और कहानी महाठग नटवर लाल से कम नहीं हैं।