TRENDING TAGS :
OMG: इस राशि की लड़कियां पति पर करती हैं राज, लड़के शादी से पहले रहें सावधान
ये महिलाएं अन्य राशि की महिलाओं से हर कार्य में आगे होती है । इनके अंदर नेतृत्व क्षमता होती है, जो इन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है ।
लखनऊ हमारे जीवन में ज्योतिष का बहुत महत्व होता है। लोगों का झुकाव भी होता है।और दैनिक जीवन में भी लोग ज्योतिषानुसार ही चलना चाहते हैं। खासकर राशिचक्र का। रोज अपनी दिनचर्चा राशि में देखना लोगों की नियति होती है। इसके साथ ही राशि के अनुसार स्वभाव भी जाननें में मदद लेते है।
राशियों के चक्र में एक राशि ऐसी भी होती है जिसके प्रभाव में अन्य सभी आसानी से रहते हैं । ज्योतिष के अनुसार इस राशि की महिलाओं का स्वभाव पति के प्रति कठोर होता है, वह अपने पति की कोई बात नहीं मानती है । लेकिन उनके पति अपनी पत्नियों की हर बात मानते हें ।
यह पढ़ें...एक श्लोकी रामायण: जप से बदलेगी किस्मत, रहेंगे हरदम मालामाल, जानें कैसे
इस राशि की महिलाओं को दिखावा करना अधिक पसंद होता है। ये महिलाएं अन्य राशि की महिलाओं से हर कार्य में आगे होती है । इनके अंदर नेतृत्व क्षमता होती है, जो इन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है । ये राशि कोई और नहीं बल्कि स्वामी ग्रह सूर्य वाली सिंह राशि है ।
राशि के प्रकृति
सिंह राशि इसे अंगेजी में Leo कहते हैं । इस राशि का चिन्ह शेर है, जो कभी दहाड़ता है, कभी शिकारी बन जाता है, कभी चुपचाप आसपास होने वाली चीजों पर नजर रखता है। सिंह की ही भांति होते हैं इस राशि के जातक।
उत्तेजक, गुस्सैल
बेहद उत्तेजक, गुस्सैल, गंभीर, चिंतित और ऊर्जावान । इनकी ऊर्जा सामने वाले को भी प्रभावित करती है और कई बार दूसरों को भी इनकी तरह बनने की प्रेरणा देती है । सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, इसका मूल तत्व अग्नि है। यानि इस राशि से आप दोस्ती कर सकें तो बहुत अचछा लेकिन दुश्मनी हो गई तो बहुत मुश्किल हो सकती है।
निडर
इस राशि की लड़कियां फियरलेस होती हैं। यानी वो लड़कियां जो परिस्थितियों से घबराती नहीं है, मजबूती से उसका सामना करती हैं । प्यार के मामले में भी ये सख्त होती हैं। ऐसी लड़कियां आसानी से पटती नहीं है, आप उन्हें आकर्षित नहीं कर सकते। ये जानती हैं कि इन्हें हालातों से कैसे निपटना है, कब, क्या, कैसे कहना है। सिंह राशि की लड़कियां अगर आपकी जिंदगी में आएं तो तो उन्हें जाने ना दें। ये नौकरी हो या कारोबार हर काम में अव्वल होती हैं । जिस प्रकार सिंह जंगल का राजा होता है उसी प्रकार इस राशि के जातक जन्म से ही नेतृत्व क्षमता के साथ पैदा होते हैं । इन्हें किसी से कमतर होना मंजूर ही नहीं ।
यह पढ़ें...इस पवित्र माह में हो जाएंगे मालामाल, हाथ से ना गवाएं मौका, बस करें ये सारे काम
नंबर वन
जन्म से ही इस राशि के जातक अपनी प्रतिभा दिखाते रहते हैं । हर क्षेत्र में अव्वल रहने की कोशिश करना इनकी प्राथमिकता होती है । इसके लिए ये अपनी जी जान लगा देते हैं । खैर ये कोई अवगुण नहीं है, हर चीज में अव्वल बने रहने की आदत आपको दूसरों से अधिक कुशल बनाती है ।
यह पढ़ें...राशिफल 4 दिसंबर: आज कर्क, सिंह और तुला के लिए होगा खास, जानें बाकी का भाग्य
केयरिंग नेचर
लव लाइफ की बात करें तो ये अपनी लाइफ पार्टनर को बहुत सावधानी से देख परखकर और समझकर चुनते हैं। भविष्य की संभावनाओं का भान करते हुए इनकी पसंद सबसे अच्छी होती है। परिवार के साथ तालमेल बनाकरखना कोई इस राशि से सीखे। इस राशि की लड़कियां परिवार को कंट्रोल करके रखती हैं, पति, घर बच्चों सभी पर इनकी पकड़ अच्छी होती है ।