×

हरतालिका तीज: रहेगा अमर सुहाग, राशि के अनुसार शिव को करें प्रसन्न

सौभाग्यवती महिलाओं का शुभ सुहाग पर्व है हरतालिका तीज  यह त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। तीज की तिथि माता पार्वती की मानी गई है...हरियाली तीज, गणगौर तीज, कजली तीज, सातुड़ी तीज की तरह हरतालिका तीज भी बड़ी तीज होती है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 19 Aug 2020 3:09 PM GMT
हरतालिका तीज: रहेगा अमर सुहाग, राशि के अनुसार शिव को करें प्रसन्न
X
हरतालिका तीज राशि के अनुसार शिव को करें प्रसन्न

जयपुर : सौभाग्यवती महिलाओं का शुभ सुहाग पर्व है हरतालिका तीज यह त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। तीज की तिथि माता पार्वती की मानी गई है...हरियाली तीज, गणगौर तीज, कजली तीज, सातुड़ी तीज की तरह हरतालिका तीज भी बड़ी तीज होती है। इस व्रत के प्रताप से अखंड सौभाग्य की शुभ प्राप्ति होती है।

इस वर्ष यह व्रत 21 अगस्त 2020 को है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम के वक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। कुछ जगहों पर इस व्रत को कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए भी रखती हैं।

इस व्रत का नाम हरतालिका क्यों-

मां पार्वती ने भगवान शिवजी को वर रूप में प्राप्त करने के लिए घोर वन में तप किया व बालू के शिवलिंग बनाकर उनका पूजन किया जिससे प्रसन्न होकर शिव ने उन्हें वर दिया। बाद में राजा हिमालय (पर्वत) ने भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह कराया। माता ने जब यह व्रत किया था, तब भाद्रपद की तीज तिथि थी व हस्त नक्षत्र था। उन्हें स्वयं शिवजी पति रूप में प्राप्त हुए।

यह पढ़ें...हरतालिका तीज पर ऐसे करें श्रृंगार, आपके चेहरे से ना हटे पति की नजरें

हरतालिका तीज

हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त-

सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 8:30 मिनट तक। शाम को हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 6 मिनट तक।

तृतीया तिथि प्रारंभ- 21 अगस्त की रात रात 2 बजकर 13 मिनट से।

तृतीया तिथि समाप्त- 22 अगस्त रात 0 1 बजकर 59 मिनट तक।

hartalika teej

हरतालिका पर कैसे करें शिव आराधना

मेष : 'ॐ शिवाय नम:' का जप करें व सेबफल चढ़ाएं।

वृषभ : 'ॐ हवि नम:' का जप करें व दूध की मिठाई चढ़ाएं।

मिथुन : 'ॐ अनघ नम:' का जप करें व शहद चढ़ाएं।

कर्क : 'ॐ तारक नम:' का जप करें व मिश्री चढ़ाएं।

सिंह : 'ॐ कपाली नम:' का जप करें व अनार चढ़ाएं।

कन्या : 'ॐ वामदेव नम:' का जप करें व घी चढ़ाएं।

तुला : 'ॐ श्रीकंठ नम:' का जप करें व दही चढ़ाएं।

वृश्चिक : 'ॐ अज नम:' का जप करें व मौसंबी चढ़ाएं।

hartalika teej

यह पढ़ें...Hartalika Teej 2020: इस व्रत से बढ़ता है सौभाग्य, जानें विधि, महत्व व शुभ मुहूर्त

धनु : 'ॐ शितिकंठ नम:' का जप करें व केला चढ़ाएं।

मकर : 'ॐ मृगपाणी नम:' का जप करें व नाशपाती चढ़ाएं।

कुम्भ : 'ॐ अव्यय नम:' का जप करें व नारियल चढ़ाएं।

मीन : 'ॐ महादेवाय नम:' का जप करें व चीकू चढ़ाएं।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story