×

कोरोना काल में कर्ज से है परेशान, तो मुक्ति के लिए अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय

आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है एक तरफ इससे बचने के लिए लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ आर्थिक परेशानी बढ़ रही है। कई लोगों को नौकरी चली गई तो कुछ लोगों को अपना बिजनेस बंद करना पड़ा। इस समस्या के चलते कई लोग कर्ज में हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 4 July 2020 8:59 AM IST
rashifal file
X
शुक्र का राशि परिवर्तन, इन छह राशि वालों के जीवन में लाएगा खुशियां

लखनऊ: आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है एक तरफ इससे बचने के लिए लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ आर्थिक परेशानी बढ़ रही है। कई लोगों को नौकरी चली गई तो कुछ लोगों को अपना बिजनेस बंद करना पड़ा। इस समस्या के चलते कई लोग कर्ज में हैं। ऐसे में अब मेहनत के साथ ही ज्योतिष की मदद भी ले ताकि कर्ज से छुटकारा पा सकें। और आपका जीवन ऋण मुक्त हो सकें। इसलिए जानें राशि अनुसार किए जाने वाले उपाय जो बनाते हैं हमें कर्जमुक्त...

यह पढ़ें...घर के मंदिर में अचानक भगवान की मूर्ति टूट जाए तो होगा बड़ा अनर्थ, हो जाइए सतर्क

कर्ज मुक्ति के उपाय..

हर दिन सुबह मेष राशि के जातकों को गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और नित्य सुबह गणपति महाराज को फूल अर्पित करने चाहिए।

वृष राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और नित्य मां लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करने चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

कर्क राशि के जातकों को गुरुवार के दिन केले की वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। इस धन की कमी नही होती

सिंह राशि के जातकों को शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के निचे एक दिया जलना चाहिए।

कन्या राशि के जातकों को धन प्राप्ति के लिए भगवान शिव को जल अर्पित करना चाहिए। कर्ज की नौबत नहीं आती।

यह पढ़ें...राशिफल 4 जुलाई: कुंभ राशि के लिए सफलताओं से भरा रहेगा दिन, जानें बाकी का हाल

तुला राशि के जातकों को गुरुवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए और इस दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए।

वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार को तुलसी दल अर्पित करना चाहिए।

धनु राशि के जातकों को नित्य सुबह शाम भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

मकर राशि के जातकों को नित्य गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और बुधवार के दिन गणेश जी को हरी इलाइची अर्पित करें।

कुंभ राशि के जातकों को सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करना चाहिए।

मीन राशि के जातकों को नित्य सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story