×

रक्षा बंधन 2020: राशि के अनुसार जानें, किस रंग की राखी और तिलक से बढ़ेगा प्यार

राखी  अगामी 3 अगस्त को है। इस  बार कोरोना के चलते इस दिन इस त्याहोर का उत्साह कम दिखेगा, लेकिन भावनाएं कम नहीं होंगी। जो बहनें भाईयों से मिल सकती है वो लाल रोली, केसर या कुमकुम से तिलक करें। ज्योति से आरती उतारते हुए...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 28 July 2020 2:08 AM GMT
रक्षा बंधन 2020: राशि के अनुसार जानें, किस रंग की राखी और तिलक से बढ़ेगा प्यार
X

लखनऊ : राखी अगामी 3 अगस्त को है। इस बार कोरोना के चलते इस दिन इस त्याहोर का उत्साह कम दिखेगा, लेकिन भावनाएं कम नहीं होंगी। जो बहनें भाईयों से मिल सकती है वो लाल रोली, केसर या कुमकुम से तिलक करें। ज्योति से आरती उतारते हुए उसकी दीर्घायु की कामना करती है और मिठाई खिलाती है। राखी बांधते हुए ईश्वर से उसकी लंबी आयु की और रक्षा की कामना करें। भाई उपहार स्वरुप अपनी बहन को शगुन या उपहार अवश्य देते है,

लेकिन क्या जानते हैं कि मानवीय जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है। आज ही रंगों का चुनाव कर लें बांधने और बंधवाने वाले भाई- बहन । भाई की चंद्र राशि के अनुसार रक्षा क्वच बांधें ।

यह पढ़ें....खतरे में ये राज्य: अगले 3 दिन बरपेगा बारिश का कहर, मौसम विभाग की चेतावनी

मेष मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें।संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।

बृषभः सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिलवर रंग की राखी बांधें।रोली में अक्षत मिला लें । मन शांत और प्रसन्न रहेगा।

मिथुनः हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांकें, हरे घागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी।

कर्कः चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद, क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी भइया का मन सदा शांत रखेंगी।

सिंहः गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्द्धन करेगा।

कन्याः हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।

तुलाः शुक्र का रंग फिरोज़ी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रुमाल, राखी और तिलक में प्रयोग करें, जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

बृश्चिकः यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिये लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल मिठाई।

धनुः गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी डोरी ।

यह पढ़ें....28 जुलाई राशिफल: कैसा रहेगा मंगलवार, जानें किस पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा

मकरः ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें , नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से।

कुंभः आस्मानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।

मीनः हल्दी का तिलक , लाल ,पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।

कर आप अपने भाई को तिलक कर सकती है। हम आपको बताएंगे कि आपके भाई की दीघार्यु के लिए आप कौन से रंग से अपने भाई का तिलक करें और राशि के अनुसार किस तरह की राखी आप अपने भाई को बांध सकती है। ताकि आप दोनों भाई बहनों का प्यार और रिश्ता सदैव सुखी व समृद्धशाली बना रहे।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story