TRENDING TAGS :
रक्षा बंधन 2020: राशि के अनुसार जानें, किस रंग की राखी और तिलक से बढ़ेगा प्यार
राखी अगामी 3 अगस्त को है। इस बार कोरोना के चलते इस दिन इस त्याहोर का उत्साह कम दिखेगा, लेकिन भावनाएं कम नहीं होंगी। जो बहनें भाईयों से मिल सकती है वो लाल रोली, केसर या कुमकुम से तिलक करें। ज्योति से आरती उतारते हुए...
लखनऊ : राखी अगामी 3 अगस्त को है। इस बार कोरोना के चलते इस दिन इस त्याहोर का उत्साह कम दिखेगा, लेकिन भावनाएं कम नहीं होंगी। जो बहनें भाईयों से मिल सकती है वो लाल रोली, केसर या कुमकुम से तिलक करें। ज्योति से आरती उतारते हुए उसकी दीर्घायु की कामना करती है और मिठाई खिलाती है। राखी बांधते हुए ईश्वर से उसकी लंबी आयु की और रक्षा की कामना करें। भाई उपहार स्वरुप अपनी बहन को शगुन या उपहार अवश्य देते है,
लेकिन क्या जानते हैं कि मानवीय जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है। आज ही रंगों का चुनाव कर लें बांधने और बंधवाने वाले भाई- बहन । भाई की चंद्र राशि के अनुसार रक्षा क्वच बांधें ।
यह पढ़ें....खतरे में ये राज्य: अगले 3 दिन बरपेगा बारिश का कहर, मौसम विभाग की चेतावनी
मेष मंगल कामना करते हुए कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें।संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।
बृषभः सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिलवर रंग की राखी बांधें।रोली में अक्षत मिला लें । मन शांत और प्रसन्न रहेगा।
मिथुनः हरे वस्त्र से भाई का सिर ढांकें, हरे घागे या हरे रंग की राखी आत्मविश्वास उत्पन्न करेगी।
कर्कः चंद्रमा जैसे रंग अर्थात सफेद, क्रीम धागों से बनी मोतियों वाली राखी भइया का मन सदा शांत रखेंगी।
सिंहः गोल्डन रंग या पीली, नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक आपके भाई का भाग्यवर्द्धन करेगा।
कन्याः हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र करेगा भाई की जीवन रक्षा।
तुलाः शुक्र का रंग फिरोज़ी, सफेद, क्रीम का प्रयोग रुमाल, राखी और तिलक में प्रयोग करें, जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।
बृश्चिकः यदि भाई इस राशि के हैं तो चुनिये लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा और खिलाएं लाल मिठाई।
धनुः गुरु का पीताम्बरी रंग भाई की पढ़ाई में लगाएगा चार चांद। बांधिए उन्हें पीली रेशमी डोरी ।
यह पढ़ें....28 जुलाई राशिफल: कैसा रहेगा मंगलवार, जानें किस पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा
मकरः ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से सिर ढकें , नीले रंग के मोतियों वाली राखी बचाएगी बुरी नजर से।
कुंभः आस्मानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी या डोरी भाग्यशाली रहेगी।
मीनः हल्दी का तिलक , लाल ,पीली या संतरी रंग की राखी या धागा शुभता लाएगा।
कर आप अपने भाई को तिलक कर सकती है। हम आपको बताएंगे कि आपके भाई की दीघार्यु के लिए आप कौन से रंग से अपने भाई का तिलक करें और राशि के अनुसार किस तरह की राखी आप अपने भाई को बांध सकती है। ताकि आप दोनों भाई बहनों का प्यार और रिश्ता सदैव सुखी व समृद्धशाली बना रहे।