×

सूर्य ग्रहण 2020: इस नक्षत्र में हुआ है जन्म तो ग्रहण के बाद भी रखें इन बातों का ध्यान

इस बार आषाढ़ कृष्ण अमावस्या 21 जून दिन रविवार को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण (चूड़ामणियोग) लगेगा जो भारत में भी दिखाई देगा। 21 जून को सुबह 9:15 बजे ग्रहण शुरू हो जाएगा और 12:10 बजे दोपहर में पूर्ध ग्रहण दिखेगा। इस दौरान कुछ देर के लिए हल्क अंधेरा सा छा जाएगा।

suman
Published on: 19 Jun 2020 8:11 AM GMT
सूर्य ग्रहण 2020: इस नक्षत्र में हुआ है जन्म तो ग्रहण के बाद भी रखें इन बातों का ध्यान
X

सीमा गुप्ता

लखनऊ: इस बार आषाढ़ कृष्ण अमावस्या 21 जून दिन रविवार को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण (चूड़ामणियोग) लगेगा जो भारत में भी दिखाई देगा। 21 जून को सुबह 9:15 बजे ग्रहण शुरू हो जाएगा और 12:10 बजे दोपहर में पूरा ग्रहण दिखेगा। इस दौरान कुछ देर के लिए हल्क अंधेरा सा छा जाएगा। इसके बाद 03:04 बजे ग्रहण समाप्त होगा। यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा। लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। ग्रहण से एकदिन पहले 20 जून का रात 10 बजे के बाद सूतक लग जाएगा। जो ग्रहण के बाद ही खत्म होगा। मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्र व मिथुन राशि में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण को चूड़ामणि सूर्य ग्रहण कहते हैं।

यह पढ़ें...कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति पर रखेंगे नजर, तो आप पर नहीं होगा डिप्रेशन का असर

मृगशिरा नक्षत्र वाले रखें खास ध्यान

अगर आपका जन्म मृगशिरा नक्षत्र में हुआ हैं , तो आपको इस सूर्यग्रहण बहुत ध्यान रखना चाहिए । क्योंकि यह सूर्यग्रहण मृगशिरा नक्षत्र चौथे चरण में लग रहा है । अगर आपका जन्म चौथे चरण में हुआ है तो आपको बहुत संभल कर रहना है ।जो लोग भागेंगे वो जरूर गिरेंगे । इसलिये चार महीने आप लोगो को ध्यान रखना है । ।

इनका करें पालन करें....

*शांत रहना है ।

*झगड़ा नही करना हैं ।

*व्यापार और नौकरी नहीं बदलनी है ।

*खुश रहना है ।

*व्यवहार नर्म रखना है ।

*सूर्य को जल चढ़ाना है ।

*हनुमान चालीसा पड़ना है ।

*जो लोग खेल कूद से जुड़े है उनको अपना ध्यान रखना है ।

यह पढ़ें....ऐसे बर्तन में खाना खाने से बढ़ता है दुर्भाग्य, आप भी तो नहीं कर रही इनका इस्तेमाल

राशियों पर प्रभाव

*वृषभ राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण आर्थिक तौर पर और नौकरी के क्षेत्र में परेशानियां लाएगा। इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है।

*मिथुन राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं इस राशइ के लोगों को किसा विवाद में नहीं पड़ना है। सावधान होकर घर से निकलें।

*कर्क राशि वालें किसी भूमि और वाहन के चक्कर में ना पड़ें। अपनी सेहत का ध्यान रखें।

*वृश्चिक: इस राशि के लोगों को कोई चिंता सता सकती है। इसलिए सोच समझकर फैसले लें।

*धनु: जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें और सोच समझकर फैसले लें।

*कुंभ राशि के लोगों के लिए ग्रहण मानसिक तनाव लेकर आ रहा है। इन लोगों को ध्यान का सहारा लेना चाहिए।

इधर, मेष, सिंह, कन्या, तुला मकर और मीन राशियों पर ग्रहण का नकारात्मक असर नहीं पडने वाला है।

ग्रहण के दौरान क्या करें क्या ना करें....

सूर्य ग्रहण के समय पूजा ना करें, भगवान का ध्यान करें। ग्रहण से पहले स्नान कर ले। चाकू कैची ना छुएं। गर्भवती महिलाएं ग्रहण ना देखें।ग्रहण के बाद स्नान करके दान पुण्य और पूरे घर में गंगा जल छिड़के

suman

suman

Next Story