×

राशिफल 26 अप्रैल:धनु व मकर के लिए आज क्या होगा खास, जानें बाकी का हाल

वैशाख शुक्ल तृतीया रोहिणी नक्षत्र रात्रि 10 बज कर 56 मिनट तक तदनंतर मृगशीर्ष नक्षत्र, जानिए कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल...

suman
Published on: 26 April 2020 7:39 AM IST
राशिफल 26 अप्रैल:धनु व मकर के लिए आज क्या होगा खास, जानें बाकी का हाल
X
जातक के घर में मांगलिक काम होगा। आज का दिन कामकाज के लिए बेहतर है।

जयपुर वैशाख शुक्ल तृतीया रोहिणी नक्षत्र रात्रि 10 बज कर 56 मिनट तक तदनंतर मृगशीर्ष नक्षत्र, जानिए कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल...

मेष 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। नए बिजनेस की शुरुआत के लिए दिन शुभ है। आज जातक का बढ़ाया गया कदम भविष्य के लिए लाभप्रद होगा। किसी दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है। फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। वकीलों के लिएनदिन फायदेमंद है। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं, काम पूरे होंगे।

वृष 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक के लिए उपलब्धियों से भरा होगा। परिवार के कामों में परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। बिजनेस में बड़ी सफलता भी मिलेगी । सेहत से जुड़ी परेशानियां समाप्त होगी, जिससे अच्छा महसूस करेंगे। नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। देवी दुर्गा को चुनरी चढ़ाएं।

मिथुन26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक को लाभ मिलेगा। लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। जीवन-साथी के साथ अपनी बातें बताने से पहले सोच लें। दूसरों को ख़ुशी देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर जीवन को सार्थक बनाएंगे। यात्रा बिजनेस के लिए फ़ायदेमंद और महंगी साबित होगी। बच्चों को लेकर सतर्क रहें।

यह पढ़ें....लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए: प्रमुख सचिव सिंचाई

कर्क 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक दिन अवसरों से भरा होगा। आज आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे, जिससे उनकी दुआएं मिलेगी। आज आपको कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती है। कुछ काम मन मुताबिक पूरे होने पर जीवनसाथी खुश होंगे। सुबह उठकर घूमने जाने से दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा। साथ ही सूर्य देव को जल चढ़ाएं,सारे काम सफल होंगे।

सिंह 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक खाने-पीने की चीज़ों से बचें, जिसमें कॉलेस्ट्रॉल अधिक मात्रा में हो। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप से बचें। प्यार के मामले में ग़लत होगा। टैक्स और बीमे से जुड़ें काम में नुकसान होगा। जीवनसाथी के लिए आज समय नहीं निकाल पाएंगे।

कन्या 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक सेहत से जुड़ी परेशानी होगी। इसलिए नियमित व्यायाम करें और विश्वास रखें कि पहले से सावधानी बरतना ही बेहतर है। बच्चे और परिवार के साथ दिन बढ़िया गुजरेगा।

तुला 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक का बिजनेस बढ़िया रहेगा। आज जातक का मन आध्यात्मिकता की ओर रहेगा। धार्मिक गतिविधि में शामिल होंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं, जिससे बेहतर करियर बन सकें। जीवनसाथी के लिए घर पर ही सरप्राईज प्लान कर सकते हैं। किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं, नुकसान हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक के लिए बढ़िया रहेगा। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। इस राशि के जातक के लिए बिजनेस सामान्य रहेगा। सामने आई चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। अपने व्यवहार से लोगों को खुश करेंगे। पिछली किसी गलती का एहसास भी होगा और इससे बेहतर भविष्य की नींव रख पाएंगे। सूर्य को जल चढ़ाएं।

यह पढ़ें....अक्षय तृतीया : जानिए राशि के अनुसार क्या खरीदना सही रहेगा

धनु 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक निवेश और भविष्य की योजनाओं को लेकर सतर्क रहें। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म होगा। अपने साथी के भरोसे और वादे जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। कुछ जरूरी सामानों की खरीद करेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा।

मकर 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक का बिजनेस बढ़िया रहेगा। घरेलू चीजों को खरीदने पर पैसे खर्च कर सकते हैं। आज रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से मंजिल तक पहुंचेंगें। राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस राशि के लोगों को ऑफिस में सहकर्मियों की वजह से परेशानी हो सकती है।

कुंभ26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक को शाम तक कोई शुभ समाचार मिलें, जिससे घर में खुशी का माहौल बनेगा। सोसाईटी के लोग जातक के व्यक्तित्व से खुश भी रहेंगे, साथ ही रिश्तेदारों से दूर रहकर भी नजदीक रहेंगे। बड़े-बुजुर्गों की मदद करने से आर्थिक हालत में सुधार भी आएगा।जातक की सेहत फिट रहेगा। बाहर जाने से बचें।

मीन 26 अप्रैल रविवार अक्षय तृतीया के दिन जातक के लिए अच्छा रहेगा। कई दिनों से तरक्की में आ रही रुकावटें आज दूर हो जाएंगी। इस राशि के जातक को धन लाभ होगा, साथ ही नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है। परिवार में आज सुख शांति का माहौल रहेगा। कई दिनों से बनाई हुई योजनाएं आज पूरी हो जाएगी। बच्चों की सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे।



suman

suman

Next Story