TRENDING TAGS :
लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए: प्रमुख सचिव सिंचाई
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली तथा कहा कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली तथा कहा कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि वह कल ग्राउंड रियलिटी चेक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन जनपदों में कोरोना के 20 से अधिक पॉजिटिव केस हैं वहां एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है। जनपद मेरठ में प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश को भेजा गया है ,प्रमुख सचिव सिंचाई ने एक-एक कर अधिकारियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी असहाय गरीब व जरूरतमंद भूखा ना सोए इसको सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें...दवा मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी बाजार बंद, इलाके को किया गया सील
उन्होंने आमजन से अपील की कि वह लॉकडाउन का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क का उपयोग करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने कहा कि वह कल इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, हॉटस्पॉट व अन्य जगहों का निरीक्षण करेंगे तथा वास्तविक स्थिति को जानेंगे। तो वहीं जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने उन्हें हॉटस्पॉट, लॉक डाउन, राशन वितरण, माइक्रो एटीएम से धनराशि वितरण आदि की वृहद जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने पुलिस व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है।
यह भी पढ़ें...एटा की घटना पर सपा विधायक की मांग, पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा दे सरकार
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग वाला उनका पालन कराया जा रहा है वही मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई की जानकारी प्रमुख सचिव सिंचाई को दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि जनपद में 89 कोरोना पॉजिटिव केस हैं उन्होंने बताया कि 55 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है 15961 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है जबकि 940 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है उन्होंने बताया कि जनपद में 23 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें...लॉकडाउन होने से विदेश में फंसी है ये टीवी एक्ट्रेस, बोली- किसी तरह हो रहा गुजारा
इस दौरान जिलाधिकारी अनिल ढींगरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी उपाध्यक्ष एमडीए राजेश कुमार पांडे नगर आयुक्त अरविंद चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सादिक खान