×

BMW G 310 R 2024: अब भारत में चार नए रंगों में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

BMW G 310 R 2024: G 310 R बाईक अब भारत में चार रंगों में उपलब्ध है - ट्रिपल ब्लैक, पैशन, स्पोर्ट और नई जोड़ी गई पैशन थीम में केटीएम 390 ड्यूक को टक्कर देती है।

Jyotsna Singh
Published on: 3 Aug 2023 9:58 AM IST
BMW G 310 R 2024: अब भारत में चार नए रंगों में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
X
BMW G 310 R 2024 (photo: social media)

BMW G 310 R 2024: टू व्हीलर्स मार्केट में बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिलों का बाइकिंग के शौकीन लोगों के बीच अपनी अलग ही धाक है। अपने धाकड़ इंजन और माइलेज के चलते हवा से बातें करने वाली इन बाईक को मार्केट में हमेशा ही काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलती है।

इसी क्रम में इस कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए नई पेंट थीम के साथ अपनी लेटेस्ट बाईक जी 310 आर रोडस्टर को तैयार किया है। जिसके लॉन्च की घोषणा कंपनी निकट समय में कभी भी कर सकती है। आइए जानते हैं

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर 2024 से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

G 310 R बाईक कलर ऑप्शन

G 310 R बाईक अब भारत में चार रंगों में उपलब्ध है - ट्रिपल ब्लैक, पैशन, स्पोर्ट और नई जोड़ी गई पैशन थीम में केटीएम 390 ड्यूक को टक्कर देती है।

G 310 R बाईक स्पेसिफिकेशंस

बीएमडब्ल्यू 2024 मॉडल में सस्पेंशन के लिए 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक जैसी खूबियों को अपने लेटेस्ट मॉडल में शामिल रखता है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 300 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया जाता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डुअल चैनल एबीएस शामिल है। इस बाईक की खूबियों की बात करें तो G 310 R के लेटेस्ट वर्जन में बॉडी-कलर्ड काउल, मस्कुलर फ्यूल टैंक, रेडिएटर श्राउड, एक इंजन काउल, एक स्टेप-अप सैडल, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और 5-स्पोक के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट और 5-स्पोक व्हील को बरकरार रखा गया है। हार्डवेयर में भी बदलाव नहीं हुआ है। और नए कलर के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

BMW G 310 R कीमत

BMW G 310 R बाईक की कीमत की बात करें तो इसके सभी पेंट विकल्प 2,85,000 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार उपलब्ध हैं। इस बाईक के प्रतिद्वंदी सेगमेंट्स की बात करें तो भारतीय बाजार में BMW G 310 R का मुकाबला KTM 390 Duke और Honda CB300R से है।

BMW G 310 R लुक और डिजाइन

BMW G 310 R बाईक के लेटेस्ट लुक और डिजाइन की बात करें तो इसके ट्रिपल ब्लैक ऑप्शन बॉडी पैनल, फ्रेम, सब-फ्रेम और अलॉय व्हील्स के लिए ऑल-ब्लैक थीम का चुनाव किया गया है, जो इस बाइक को काफी क्लासी बनाता है। इसकी तुलना में, बाकी पेंट ऑप्शंस में चेसिस और अलॉय व्हील्स के लिए लाल रंग मिलता है।इस बाईक के सभी पेंट थीम में समानता देखने को मिलती है, जो हेडलाइट काउल, रेडिएटर श्राउड, फ्यूल टैंक और रियर पैनल पर दिखाई देते हैं।

BMW G 310 R इंजन पावर

BMW G 310 R इंजन पावर की बात करें तो इसमें 313cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन अपने अप लाइन मॉडल की तरह ही उपलब्ध मिलता है।

खासतौर पर यह इंजन पर्यावरण अनुकूल होने साथ अब लेटेस्ट उत्सर्जन मानकों और E20 ईंधन जरूरतों का अनुपालन करती है।

जो 9,250 rpm पर 33.5 bhp का अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देने की क्षमता रखता है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story