TRENDING TAGS :
Royal Enfield 350 Meteor Price: बुलेट प्रेमियों के लिए बड़ी खखर, जल्दी ही लॉन्च होगी ये शानदार बुलेट
Royal Enfield 350 Meteor Price : रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 जिसका लॉन्च जल्दी ही हो सकता है। यह बाइक 2023 में श्रेष्ठ बाइक्स में से एक के रूप में उपलब्ध होगी। टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया है और इसकी खूबियां इंतजार कर रहे बाइक प्रेमियों के लिए बेहद रोचक होंगी।
Royal Enfield 350 Meteor Price : ऑटोमोबाइल बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक को रॉयल क्लास बाइक का दर्जा प्राप्त है। इस शानदार बाइक का दमदार इंजन परफार्मेंस, सॉलिड बॉडी जैसी कई खूबियों के चलते यह बाइक बाइकर्स के बीच अपनी गहरी पैठ रखती है। भारत में 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का खासा लोकप्रिय मॉडल है। इस बाइक के फैंस अपनी इस पापुलर बाइक को पाने के लिए बुकिंग के बाद लंबा इंतजार करने को भी हमेशा तैयार रहते हैं। 350cc सेगमेंट में 90% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ अप्रैल 2023 में कंपनी ने इस सेगमेंट में 62,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया था। जबरदस्त बिक्री के बाद भी कंपनी अपनी बाइक को ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए और लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ने के लिए लगातार अपडेट करने पर ध्यान दे रही है। आइए जानते हैं अपडेटेड न्यू रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 से जुड़े डिटेल्स....
रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 डिजाइन
रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल में डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में अधिक क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे, जिससे इसके क्लासिक अपील को क्रोम वायर-स्पोक रिम्स, इंजन बे फिनिश और हेडलाइट हाउसिंग गार्निश क्लासिक 350 क्रोम रेड से मिलता जुलता हो सकता है। साथ ही इसमें एक बिल्कुल नया फ्रंट फेंडर भी दिया गया है। फ्रंट फेंडर में दिया गया नया मड गार्ड एक रेट्रो लुक में दिया गया है। हाल ही में 2023 रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमें स्पेशल टेस्टिंग म्यूल टॉप-स्पेक सुपरनोवा ट्रिम पर आधारित है, लेकिन इसमें वायर-स्पोक रिम्स, एक सिल्वर-फिनिश्ड इंजन बे और रॉयल एनफील्ड के 350सीसी में पहली बार एक एलईडी हैडलाइट देखने को मिला है। इस नए स्पॉटेड टेस्टिंग मॉडल में कुछ और अधिक फीचर मिल सकते हैं. नई मेटियर 350 के साथ अधिक क्लासिक और रेट्रो लुक देखने को मिलेगा. मेटियर 350 में हमेशा से क्लासिक क्रूजर लुक के बजाय हमेशा नियो-रेट्रो क्रूजर लुक मिलता है। मेटियर 350 को एक नियो-रेट्रो अपील देने के लिए अलॉय व्हील्स और एक काला इंजन दिया जा सकता है।
एनफील्ड मेटियर 350 क्या होगी कीमत
एनफील्ड मेटियर 350 ई बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत ₹2.10 लाख है। इस बाइक में 348.6cc का इंजन शामिल किया गया है। यह तीन वेरिएंट्स में मौजूद है। इस बाइक का मुकाबला होंडा एच नेस सीबी 350 से होता हो सकता है।
एनफील्ड मेटियर 350 इंजन
एनफील्ड मेटियर 350 इंजन की बात करें तो इस बाइक
का फ्यूल टैंक मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता हो सकता ही। इसमें वही 349cc जे-सीरीज़ इंजन मिलेगा। जो 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह नया टेस्टिंग म्यूल टॉप-स्पेक सुपरनोवा ट्रिम पर आधारित है। नई एलईडी हेडलाइट्स को छोड़कर, फायरबॉल और स्टेलर वेरिएंट के डिजाइन में बदलाव और क्रोम एलिमेंट्स मिलने की संभावना बहुत कम है।