TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Royal Enfield Ev अपने अपडेट एडिशन के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च को तैयार, खूबियों और कीमत पर डालिए एक नज़र

Royal Enfield Electric Bike : रॉयल इनफील्ड ने अपने अपडेटेड एडिशन के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च होने की तैयारी की है। ये बाइक खूबियों और कीमत पर बहुत ध्यान देती है। नये एडिशन में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक इंजन होगा जो उच्च तेज़ी और प्रदर्शन प्रदान करेगा। ये बाइक बैटरी पैक के साथ आती है

Jyotsna Singh
Published on: 25 May 2023 8:38 PM IST (Updated on: 25 May 2023 8:57 PM IST)
Royal Enfield Ev अपने अपडेट एडिशन के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च को तैयार, खूबियों और कीमत पर डालिए एक नज़र
X
Royal Enfield electric bike (social media)

Royal Enfield Electric Bike : रॉयल इनफील्ड बाइक का अपना अलग ही शाही अंदाज है। टू व्हीलर मार्केट में एक लंबे समय से अपना रुतबा कायम रखने वाली बाइक की डिमांड कभी थमने का नाम ही नहीं लेती है। ऑटो सेक्टर में 1 अप्रैल से सभी कंपनियां अपने मॉडल को अपडेट कर रिलॉन्च कर रहीं हैं। इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड कंपनी भी साल 2025 तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी बाइक लॉन्च करने की योजना पर तेज़ी से काम कर रही है।

Royal Enfield भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। अब कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने कंपनी योजना के बारे में एक बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि "कंपनी मजबूत रॉयल एनफील्ड वाले भरोसे के साथ स्पेसिफिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल'' को तैयार करेगी. कंपनी ने चेन्नई में अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के आसपास ऐसे प्रोडक्ट के लिए स्ट्रेटजी, डेवलपमेंट, टेस्टिंग और सप्लाई चेन नेटवर्क को बढ़ाने के लिए निवेश करना शुरू कर दिया है।

तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तैयारी

रॉयल एनफील्ड चेय्यर, चेन्नई में अपना तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तैयारी कर रही है। जो कंपनी के लिए ईवी उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगा। हालांकि कंपनी के पास पहले से ही दोपहिया वाहन के लिए वल्लम में एक ईवी उत्पादन संयंत्र है और इसे चेय्यार प्लांट से जोड़ा जाएगा। कंपनी का शुरुआती लक्ष्य सालाना 1 लाख यूनिट का उत्पादन करना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 23-24 में अपने मौजूदा आईसीई रेंज, नए प्रोडक्ट के विकास और ईवी उत्पादन के लिए 1,000 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश करने की योजना बनाई है।

Royal Enfield Electric Bike नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार

कंपनी के इलेक्ट्रिक बाइक का परफॉरमेंस काफी हाई होगा। कंपनी का 'एल' प्लेटफॉर्म कई बॉडी स्टाइल को सपोर्ट करता है जिसे L1A, L1B और L1C के रूप में बांटा गया है। नई रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक को नए 'L' प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इन मॉडलों को स्पेनिश ईवी दोपहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड और स्टर्क फ्यूचर एसएल के सहयोग से विकसित किया जाएगा।

Royal Enfield Electric Bike डिजाइन कैसा होगा ?

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन से संबंधित अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आने पाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि Royal Enfield Electric बाइक का डिजाइन रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 से मिलता जुलता हो सकता है। इस बाइक को काफी हल्के मेटल से बनाया जाएगा ताकि कम वजन के साथ लंबी रेंज देने में सक्षम हो सके।रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी Eicher मोटर्स ने पिछले साल स्टार्क फ्यूचर एसएल में एक निवेश किया था। Eicher Motors के लिए इलेक्ट्रिक बाइक, टेक्नोलॉजी शेयरिंग, टेक्निकल लाइसेंसिंग और मैन्युफैक्चरिंग में सहयोगी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में दोनों फर्मों ने साझेदारी की है।

Royal Enfield Electric Bike कब होगी लॉन्च ?

रॉयल एनफील्ड ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च को लेकर उम्मीद की जा रही है की अगले साल के आरंभ में यानी जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।इसके प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story