TRENDING TAGS :
Honda Elevate SUV Expected Price: क्या आप होंडा की न्यूली SUV को खरीदने का बना रहे प्लान, तो उससे पहले जान ले ये फैक्ट्स
Honda Elevate SUV Expected Price: अभी हाल ही में लॉन्च हुई होंडा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित नई मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी बटोर रही है। अपने बेहतरीन फीचर्स और माइलेज को देखते हुए लोगों ने इस गाड़ी की बुकिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।
Honda Elevate SUV Expected Price: अभी हाल ही में लॉन्च हुई होंडा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित नई मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी बटोर रही है। अपने बेहतरीन फीचर्स और माइलेज को देखते हुए लोगों ने इस गाड़ी की बुकिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है। इस गाड़ी के लॉन्च के बाद गाड़ी की बुकिंग आधिकारिक तौर पर इसी साल जुलाई से आरंभ हो जाएगी। साथ में इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को इसी साल दीपावली और धनतेरस के आस पास लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी होंडा की एसयूवी एलिवेट को लेने जा मूड बना रहें हैं तो उससे पहले इस गाड़ी से जुड़े फीचर्स के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। क्योंकि एलिवेट के लॉन्च के बाद बाहर आई जानकारियों के आधार पर इस एसयूवी में कई महत्वपूर्ण फीचर्स को शामिल नहीं किया गया है। जो की दूसरी गाड़ियों में मौजूद हैं। होंडा एलिवेट में कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल होने के साथ ही इसमें कुछ बड़े फीचर्स नदारद हैं। जो इस गाड़ी की खूबी में धब्बा लगाने का काम कर रहें हैं। आइए जानते हैं एलीवेट के मिसिंग फीचर्स के डिटेल....
मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट की खूबियां
इस कार के मिसिंग फीचर्स के बारे में जानने से पहले आइए होंडा एलिवेट की खूबियों पर नज़र डालते हैं।
इस कार की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें ADAS तकनीक वाले कई सुरक्षा फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इस कार में एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सिटी सेडान में भी मिलता है। यह इंजन 121 PS की पॉवर और 145 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है।
पैनोरमिक सनरूफ मिसिंग फीचर
होंडा एलिवेट में पैनोरमिक सनरूफ को शामिल नहीं किया गया है। इसमें सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है, जबकि इसके प्रतिद्वंदियों जैसे हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टोयोटा हाइराइडर, और मारुति ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। अपकमिंग किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में भी यह फीचर शामिल किया जाएगा।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिसिंग फीचर
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स को भी होंडा के इस वेरिएंट में शामिल नहीं किया गया है। जबकि इस समय वेंटिलेटेड सीट्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर फीचर बन चुका है। लगभग सभी मिड साइज की एसयूवी कारों में यह फीचर उपलब्ध है। एमजी एस्टर और सी3 एयरक्रॉस में इस फीचर को नहीं शामिल किया गया है।
ऑपरेटेड ड्राइवर मिसिंग सीट फीचर
ऑपरेटेड ड्राइवर सीट जैसा महत्वपूर्ण फीचर भी इस नई होंडा एलिवेट में देखने को नहीं मिलने वाला है। इस फीचर की वजह से ड्राईविंग एक्सपीरियंस काफी ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होता है।जबकि होंडा एलिवेटू की प्रतिद्वंदी सेगमेंट्स हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर जैसी कारों में इसे खासतौर पर शामिल किया गया है।
360 डिग्री कैमरा मिसिंग फीचर
नई होंडा एलिवेट में 360 डिग्री कैमरा फीचर आपको नहीं मिलने वाला है। हालांकि इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही थी, जो पार्किंग के दौरान या कार को तंग रास्तों पर चलाते समय काफी मददगार होता है। लेकिन इसमें सिर्फ एक रियरव्यू कैमरा और लेनवॉच कैमरा फीचर को ही शामिल किया गया है। इस गाड़ी के लेफ्ट विंग मिरर पर एक कैमरा लगा है, जो टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करने पर टचस्क्रीन यूनिट पर रियर ट्रैफिक दिखाता है।
डिजिटल ड्राइवर मिसिंग डिस्प्ले
नई एलिवेट में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की जगह 7-इंच टीएफटी के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो की होंडा सिटी से खूबियों के चलते काफी बेहतर है। जबकि हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी कारों में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले खास फीचर्स के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट में भी एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा रही थी।
हाइब्रिड और टर्बो पेट्रोल इंजन मिसिंग फीचर
मिड साइज एसयूवी होंडा एलिवेट में हाइब्रिड और टर्बो पेट्रोल इंजन फीचर भी नहीं मिलने वाला है। पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि होंडा एलिवेट एसयूवी में हाइब्रिड और टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, लेकिन इस गाड़ी के लॉन्च होने के बाद बाहर आईं जानकारियों के आधार पर इसमें केवल 1.5L NA पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ओऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। जबकि मारुति ग्रैंड विटारा में हाईब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है वहीं किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा में डीजल इंजन का भी ऑप्शन शामिल होता है।