×

Kia Carnival Facelift: कई बड़े अपडेट्स के साथ किआ कार्निवल फेसलिफ्ट जल्द करेगी लॉन्च, मॉडल के इंटीरियर से हटा पर्दा, जानिए पूरी डिटेल्स

Kia Carnival Facelift News: नई किआ कार्निवल भारतीय बाजार में आने वाले साल में लॉन्च की जा सकती है। इसी के साथ इस एमपीवी के इंटीरियर का लुक और डिजाइन थर्ड जेनेरेशन ड्यूल-टोन मॉडल के समान दिखाई देता है। वहीं कुछ अपडेट्स भी इसमें देखने को मिलेंगे।

Jyotsna Singh
Published on: 9 Nov 2023 6:45 AM GMT (Updated on: 9 Nov 2023 6:45 AM GMT)
Kia Carnival facelift will be launched soon, curtain removed from the interior of the model, know complete details
X

 किआ कार्निवल फेसलिफ्ट जल्द करेगी लॉन्च, मॉडल के इंटीरियर से हटा पर्दा, जानिए पूरी डिटेल्स: Photo- Social Media

Kia Carnival Facelift News: भारतीय मार्केट में अपने नाम की धूम मचाने वाली किआ मोटर्स बहुत सीमित समय में ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत पैठ बनाने में सफल रही है। किआ मोटर्स अपनी अपकमिंग कार्निवल फेसलिफ्ट एमपीवी पर काम कर रही है जिसे आने कुछ समय में लॉन्च भी कर सकती है। अभी हाल ही में कम्पनी ने अपने इस अपकमिंग एमपीवी के इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स से परदा हटा दिया है। नई किआ कार्निवल भारतीय बाजार में आने वाले साल में लॉन्च की जा सकती है। इसी के साथ इस एमपीवी के इंटीरियर का लुक और डिजाइन थर्ड जेनेरेशन ड्यूल-टोन मॉडल के समान दिखाई देता है। वहीं कुछ अपडेट्स भी इसमें देखने को मिलेंगे। किआ कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर बुकिंग लाइन ओपन कर दी है। आइए जानते हैं नई किआ कार्निवल से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....

नई किआ कार्निवल केबिन फीचर्स

नई किआ कार्निवल एमपीवी अपडेट किए गए केबिन के फीचर्स की बात करें तो आगामी किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में इसमें इंफोटेनमेंट के लिए दो 12.3-इंच स्क्रीन और एक इंस्ट्रूमेंट पैनल, OTA अपडेट, हेड अप डिस्प्ले और एक रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है, जिसमें 14.6-इंच की HD स्क्रीन भी उपलब्ध मिलती है। मौजूदा मॉडल के बड़े लीवर की जगह रोटरी गियर सिलेक्टर मिलता है। किआ की इस लेटेस्ट कार में एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल IRVM, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी कई सुविधा मिलेगी। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग और ADAS, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट के साथ घुमावदार डिस्प्ले सेटअप देखने को मिल सकता है।इस गाड़ी को 3 इंजन विकल्पों और 3 सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाएगा।


ये भी पढ़ें: Tata Motors Festive Offers: टाटा मोटर्स की चुनिंदा गाड़ियां लेने का बेहतरीन मौका, फेस्टीविटी के अवसर पर कंपनी पेश कर रही शानदार डिस्काउंट

नई किआ कार्निवल में कैसा होगा पावरट्रेन

नई किआ कार्निवल में पावर ट्रेन की बात करें तो इस लाइनअप में नया 1.6-लीटर, टर्बोचार्ज्ड इंजन भी जोड़ा गया है, जो 241bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसी के साथ इस कार में 3.5-लीटर, पेट्रोल और 2.2-लीटर, डीजल इंजन मिलता है इसी के साथ एक हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Citroen eC3 Price: सिट्रॉन eC3 की कीमतों में किया इजाफा, ग्राहकों पर अब ₹11,000 रुपये का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

नई किआ कार्निवल कीमत और कलर स्कीम

नई किआ कार्निवल की कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह भारत में 40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की जा सकती है। इस एमपीवी में पूरे 6 रंगों का विकल्प मिल सकता है जिसमें आइवरी सिल्वर, स्नो व्हाइट पर्ल, एस्ट्रा ब्लू, पैन्टेरा मेटल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और सिरेमिक सिल्वर आदि पेंट स्कीम शामिल हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story