×

Long Drive Tips in Hindi: भूल के भी इन टूल्स के बिना न निकले लॉन्ग ड्राइव पर, एक बड़ी मुसीबत बन सकती है आपकी ये छोटी सी लापरवाही

Long Drive Tips in Hindi: भूल के भी इन टूल्स के बिना न निकले लॉंग ड्राइव पर, एक बड़ी मुसीबत बन सकती है आपकी ये छोटी सी लापरवाही!" जब हम लंग ड्राइव पर जाते हैं, तो हमें अपनी छोटी सी लापरवाही का ध्यान रखना चाहिए। बताया जाता है कि टूल्स के बिना लंग ड्राइव पर निकलना एक बड़ी समस्या बना सकती है

Jyotsna Singh
Published on: 28 May 2023 1:45 AM IST
Long Drive Tips in Hindi: भूल के भी इन टूल्स के बिना न निकले लॉन्ग ड्राइव पर, एक बड़ी मुसीबत बन सकती है आपकी ये छोटी सी लापरवाही
X
Long Drive Tips in Hindi (social media)

Long Drive Tips in Hindi: हर कोई इस बात की चाहत रखता है कि उसके घर के सामने उसकी एक चमचमाती कार खड़ी हो। जिसपर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ एक लंबी राइड पर निकला जाए। लेकिन चारपहिया रखने के साथ उससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों का भी हमें जरूर पता होना चाहिए। ताकि अनजाने में या लापरवाहीवश हम किसी बड़ी मुसीबत में न पड़ जाए। जिनमें सबसे अहम है कि आप हमेशा अपनी कार में कुछ टूल्स जरुर साथ रखें। अगर आप खास कर किसी लंबे सफर पर अपनी कार से निकले हैं और रास्ते में अचानक आपकी गाड़ी में कोई दिक्कत आ जाए। तो उस स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास कुछ टूल्स का होना बेहद जरूरी होता है। वैसे तो अब कंपनी ऑन स्पॉट सर्विस देने की सुविधा देती हैं, लेकिन फिर भी इमरजेंसी में हमारे पास खुद की तैयारी होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि वो कौन से ऐसे टूल्स हैं जो कार से सफर के दौरान हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित होने के साथ हमें सुरक्षित भी रख सकते हैं.....

स्टेपनी और जैक

जब हम किसी लंबे सफर पर निकलते हैं तो गाड़ी में कभी भी कोई दिक्कत आ सकती है, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए हमें उस स्थिति से बचने के लिए समय समय पर गाड़ी की फिटनेस चेक करवाने के साथ कुछ टूल्स भी जरूर साथ रखने चाहिए। जिनमें सबसे अहम टूल का नाम है स्टेपनी और जैक। ट्रैवलिंग के दौरान स्टेपनी और जैक रखना बहुत जरूरी होता है। हालांकि कारों में पहले से ही एक स्टेपनी आती है। लेकिन ये भी संभव है कि आपने कभी स्टेपनी को बदलकर रिपेयर करवाने के बाद उसे गाड़ी में वापस न रखा हो। इसलिए घर से बाहर लॉन्ग टूर पर निकलते से पहले आश्वास्त हो लें कि स्टेपनी गाड़ी में रखी हुई है। दूसरा नंबर आता है टायर बदलने में यूज होने वाला टूल जैक का। वैसे तो कार के साथ ये सारे टूल्स भी दिए जाते हैं लेकिन अक्सर लोग उसे यूज करने के बाद वापस रखना भूल जाते हैं। रास्ते में अगर कहीं आपकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया तो ये दोनों ही टूल्स आपकी इस समस्या को चुटकियों में आसान बना देंगे, वहीं बिना इन टूल्स के आप खुद ही कल्पना कर सकते हैं की स्थिति कितनी कष्टकारी हो सकती है।

- पंक्चर किट और एयर कंप्रेसर

जब हम किसी लंबे टूर पर अपनी गाड़ी से निकलते हैं तो इस बात को बिलकुल भी नकार नहीं सकते कि गाड़ी में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जिसमें गाड़ियों के टायर पंचर होना तो बहुत ही आम सी बात है। वैसे तो आजकल की कारों में ट्यूबलेस टायर होते हैं जिसमें अगर पंक्चर हो भी जाए तो पूरी तरह निकलती। फिर भी अगर लंबे टूर पर गाड़ी से जा रहे हैं तो इस समस्या से निपटने के लिए हमारे पास पुख्ता इंतजाम भी जरूर होने चाहिए। जिसमें सबसे जरूरी है कि हम अपनी कार में एक पंक्चर किट और एयर कंप्रेसर जरूर साथ रखें। रास्ते में यदि आपकी कार का टायर पंक्चर हो जाता है तो इस स्थिति में उसे पंक्चर किट में वो सारा समान होता है जिसकी वजह से टायर को फिक्स किया जा सकता है और एयर कंप्रेसर से हवा भरी जा सकती है। इन टूल्स की अहमियत तब ज्यादा समझ में आती है जब हमारे पास नहीं होते .और हम ऐसी ही दिक्कत से जूझ रहे होते हैं। इसलिए ये टूल ज्यादा महंगे नहीं आते, इन्हें अपनी कार में रखने में ही समझदारी है।

जंपर केबल

आपकी कार में अकसर ऐसा होता होगा की ज्यादा देर तक खड़े रखने के बाद गाड़ी में स्टार्ट प्रॉब्लम आ जाती है। कितनी भी कोशिश कर को जल्दी स्टार्ट नहीं होती। ऐसी स्थिति तब भी आ सकती है जब आपने अपनी लंबी यात्रा के बाद गाड़ी पार्किंग में काफी लंबे समय के लिए खड़ी कर दी हो । ऐसी स्थिति में जंबर केबल टूल बहुत काम आता है। जंपर केबल की मदद से आप किसी दूसरी कार की बैटरी में केबल जंपर लगाकर अपनी कार की बैटरी को बेहद कम समय में चार्ज कर इस मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं।

टो केबल

दूर यात्रा के दौरान यदि अचानक आपकी गाड़ी बंद हो जाए और आस पास कोई भी सर्विस सेंटर या कोई मैकेनिक की सुविधा न उपलब्ध हो तो खासा दिक्कत पेश आ सकती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए कार का एक बेहद अहम रोल अदा करने वाला टूल आपको इस मुसीबत में मदद दे सकता है। इस टूल का नाम है टो केबल। अनजान जगह पर अगर किसी वजह से कार स्टार्ट न हो रही हो तो एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए टो केबल की मदद से उसे पास के किसी मैकेनिक के पास ले जा सकते हैं।

- फायर एसटिंग्युशर, सीट बेल्ट कटर और विंडो कटर

अक्सर रास्ते में चलती कार में आग लगने जैसी घटनाएं घटती हुई सुनाई पड़ती हैं, जिनमें सवार लोगों की जान दम घुटने से हो जाती है या फिर जल्दी से बाहर न निकल पाने की वजह से अपनी जान गवां बैठते हैं। ऐसी अनहोनी की परिकल्पना खुद के साथ करना भी रोंगटे खड़े कर देता है। लेकिन ऐसी परस्थितियों से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त टूल्स हों तो हम ऐसी अनहोनी से खुद की रक्षा कर सकते हैं। सफर के दौरान सबसे जरूरी है इमरजेंसी के लिये सीट बेल्ट कटर और विंडो कटर जरूर साथ रखें। यह छोटा सा टूल आपको एक बड़ी मुसीबत से बचा सकता है। इसी के साथ आग लगने पर खुद की सुरक्षा के लिए एक कंबल, फर्स्ट एड बॉक्स, पानी और टार्च के अलावा सेफ्टी के लिये आग बुझाने के लिए एक फायर एसटिंग्युशर और इमरजेंसी ट्रायंगल जरूर रखना चाहिए। ताकि कार खराब होने पर इमरजेंसी ट्रायंगल अपनी कार के पास रखने से वहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों को आपका आसानी से मैसेज मिल सके।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story