TRENDING TAGS :
Mini SUV: क्या आप भी लो बजट, मिनी एसयूवी लेने का मूड बना रहें हैं, बाजार में आने वाली हैं नई मिनी एसयूवी, जानिए डिटेल...
Mini SUV: जापानी कंपनी हुंडई मोटर्स की अपकमिंग सेगमेंट एक्सटर एसयूवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी इस कार को और अधिक आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन शेड्स में लॉन्च करेगी।
Mini SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 2023 लगते-लगते SUVs की डिमांड में गजब का इजाफा हुआ। ग्राहकों के सर पर SUVs का जादू सर चढ़ कर बोला। ऑटोमेकर कंपनियों ने मार्केट में SUVs के क्रेज को देखते हुए हैचबैक और सडान की जगह SUVs सेगमेंट की बिक्री के लिए भी मार्केट में अपना दांव आजमाने लगीं। इसी क्रम में ग्राहकों को कम से कम कीमत पर SUVs का स्वाद चखाने के लिए ऑटोमेकर कंपनियों ने लो बजट मिनी SUVs सेगमेंट्स को भी मार्केट में उतारा, जिसे अपार सफलता प्राप्त हुई। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच अपनी लॉन्चिंग के बाद मोस्ट सेलिंग SUVs में शुमार हो चुकी है। टाटा की इस एसयूवी को ग्राहकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में अप्रैल में मारुति सुजुकी ने भी अपने मिनी एसयूवी फ्रोंक्स को हाल ही में लॉन्च किया। ऑटोमार्केट में इस एसयूवी को भी बंपर सफलता प्राप्त हुई। जबकि कुछ महीनों में टोयोटा भी इस सेगमेंट में एक नया मॉडल लाने वाली है। अब हुंडई भी नई मिनी एसयूवी एक्सटर अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। यानी ऑटो मार्केट में मिनी SUVs को अपार सफलता प्राप्त हो रही है। आइए जानते हैं टोयोटा और हुंडई की अपकमिंग मिनी एसयूवी से जुड़े डिटेल्स.......
टोयोटा कूप एसयूवी स्पेसिफिकेशंस
टोयोटा कूप एसयूवी की खूबियों की बात करें तो इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स फ्रोंक्स एसयूवी जैसा ही रखे जाने की उम्मीद की जा रही है। इस माइक्रो एसयूवी में एक 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जो सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी।
उम्मीद की जा रही है कि ये टोयोटा किर्लोस्कर इसी साल के अंत में यानी दीपावली के आस पास लॉन्च हो सकती है। इसमें कंपनी के ग्लोबल मॉडल यारिस क्रॉस से मिलते जुलते कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स को शामिल किया जा सकता है। सीजन के आसपास मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स एसयूवी का री-बैज वर्जन लॉन्च करने वाली है। हालांकि इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
हुंडई एक्सटर स्पेसिफिकेशंस
जापानी कंपनी हुंडई मोटर्स की अपकमिंग सेगमेंट एक्सटर एसयूवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी इस कार को और अधिक आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन शेड्स में लॉन्च करेगी। हुंडई ने ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए अपनी अपकमिंग SUVs एक्सटर की प्री बुकिंग 11,000 रुपये से रजिस्टर करना शुरू कर दी है। यह कुल पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन शामिल किया जाएगा। जिससे 83bhp और 114Nm का आउटपुट मिलेगा। सीएनजी पर 69bhp की पॉवर और 95.2Nm टॉर्क का आऊटपुट मिलेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद रहेगा। हुंडई ने अपनी एक्सटर की प्री बुकिंग 11,000 रुपये से शुरू कर दी है। यह कुल पांच ट्रिम्स के साथ ऑटोमार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन उपलब्ध मिलेगा, जिससे 83bhp और 114Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम होगी।