TRENDING TAGS :
Mahindra Car Offers: 1.25 लाख रुपये तक की छूट के साथ महिंद्रा की ये धाकड़ एसयूवी, जानें विस्तार से
Mahindra Car Offers: महिंद्रा मोटर्स अपने ग्राहकों को आकर्षित करने और अपनी सेल को प्रमोट करने के लिए अपनी एसयूवी पर भारी छूट का ऑफर पेश कर रही है।
Mahindra Car Offers: भारतीय बाजार में महिंद्रा मोटर्स की अपनी अलग ही धाक है। ये कंपनी समय-समय पर अपने वाहनों को नई तकनीक और फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करती रहती है। साथ ही महिंद्रा की गाड़ियां अपनी मजबूत बॉडी और शानदार परफार्मेंस के चलते अपने कस्टमर्स के बीच खासी पहचान रखती है। महिंद्रा मोटर्स अपने ग्राहकों को आकर्षित करने और अपनी सेल को प्रमोट करने के लिए अपनी एसयूवी पर भारी छूट का ऑफर पेश कर रही है।
इस समय यदि आप भी अपने लिए एक शानदार एसयूवी लेने का मूड बना रहें हैं तो छूट के साथ मिल रही महिंद्रा की गाड़ियां आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।
महिंद्रा मोटर्स अपने चुनिंदा मॉडल के आधार पर 1.25 लाख रुपये तक का लाभ उठाने का अवसर अपने ग्राहकों को दे रहा है। ये ऑफर कम्पनी खास तौर से अपने मॉडल XUV400, थार, बोलेरो, XUV300 आदि मॉडलों के लिए दिया जा रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से-
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero Discount)
भारतीय मार्केट में महिंद्रा बोलेरो कार के ये वेरिएंटस N4 (9 लाख), N8 (10 लाख), N10 (10.30 लाख), N10 R (10.30 लाख), N10 O (11 लाख) रुपये की कीमत पर बिक्री की जाती है।
यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में शुमार हो चुकी है। महिंद्रा कंपनी अपनी इस बेहद लोकप्रिय दमदार एसयूवी महिंद्रा बॉलरों पर डिस्काउंट ऑफर के तहत अलग अलग वेरिएंट्स के मुताबिक छूट दे रही है। जिसके अंतर्गत
नकद छूट और एक्सेसरीज़ के बीच राशि का विभाजन एसयूवी के वैरिएंट्स के आधार पर निर्भर करता है। इस डिस्काउंट ऑफर में बोलेरो पर 25,000 रुपये से शुरू होकर 60,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
Mahindra Bolero Neo
नई लॉन्च की गई Mahindra Bolero Neo (महिंद्रा बोलेरो नियो) एसयूवी पर कार के वैरिएंट्स के आधार पर 22,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 7-सीटर को जल्द ही अपडेट मिलना तय है।
महिंद्रा थार एसयूवी
भारतीय ऑटो मार्केट की सबसे ज्यादा पॉपुलर गाड़ियों में शुमार महिंद्रा थार में धाकड़ परफार्मेंस देने वाला एक 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 2.2L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन को शामिल किया गया है। ये इंजन 152bhp की पावर और 300Nm का टार्क और 132bhp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। इन दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी कम्पनी पेश करती है। इसमें एक नया 1.5L डीजल इंजन भी दिया गया है। मौजूदा समय में कम्पनी भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा थार पर 20,000 रुपये तक की छूट पेश कर रही है।
महिंद्रा मराजोन एसयूवी
दिग्गज ऑटोमेकर कम्पनी महिंद्रा मराजोन एसयूवी की बात करें तो कम्पनी अपने इस मॉडल को 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन के साथ बिक्री करती है। जो 123hp का पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस इंजन के साथ ही कम्पनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को पेश करती है। महिंद्रा द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट के तहत कुल 73,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत कंपनी अपने इस मॉडल पर
कुल 58,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं।
मॉडल को 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है जो 123hp का पावर और 300Nm का पीक में टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
महिंद्रा एक्सयूवी400
महिंद्रा की एक पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 की बात करें तो महिंद्रा अपनी इस एसयूवी की सेल को प्रमोट करने के लिए सबसे ज्यादा राशि की छूट प्रदान कर रही है।बैटरी पैक विकल्प के आधार पर कार 375 किमी और 456 किमी की एमआईडीसी रेंज देने का वादा करती है। कम्पनी द्वारा बेची जाने वाली एकमात्र ईवी महिंद्रा एक्सयूवी400 पर कंपनी करीब 1.25 लाख रुपये तक की छूट अलग अलग वेरिएंट्स के अनुसार कर रही है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एक फ्लैट नकद छूट है।
महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा के XUV 300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1197cc का पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है। जो 5000 rpm पर 108.59 hp की पावर और 2000-3500 rpm पर 200 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर ऑफर किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस एसयूवी के पेट्रोल मॉडल पर करीब 45,000 रुपये से 71,000 रुपये के बीच की राशि शामिल है। इसके डीजल वर्जन के लिए यह 45,000 रुपये से 56,000 रुपये के बीच ऑफर दिया गया है। वैरिएंट के आधार पर कार पर नकद छूट भी शामिल है। यह सारी डिस्काउंट की छूट की जानकारी तब आई है जब ऑटोमेकर 15 अगस्त को महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट और महिंद्रा थार.ई को पेश करने के लिए अपने कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है।