TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ola Electric Scooters: अपने तीनों वेरिएंट को नए शेड्स के साथ कर सकती है लॉन्च, 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक करेगी खुलासा

Ola Electric Scooters: ओला ने अब से दो वर्ष पहले 15 अगस्त य, 2021 को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर के साथ टू व्हीलर्स इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के तौर पर शुरुआत की थी। ओला ने इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ते हुए कई नई तकनीकों और फीचर्स को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल करते हुए कई सफल वेरिएंट्स को मार्केट में बेहद कम कीमत पर पेश किया।

Jyotsana Sharma
Published on: 18 July 2023 11:58 AM IST
Ola Electric Scooters: अपने तीनों वेरिएंट को नए शेड्स के साथ कर सकती है लॉन्च, 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक करेगी खुलासा
X
Ola Electric Scooters: photo: social media

Ola Electric Scooters: टू व्हीलर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में देश में सबसे ज्यादा बिक्री करने का खिताब हासिल करने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का नाम लिस्ट में टॉप पर आता है। अब ये कंपनी अपने तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर कुछ बड़ा धमाका करने के मूड में नजर आ रही है। मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी एस1 का एक नया वेरिएंट दो अन्य कलर ऑप्शन के लॉन्च करने का खुलासा इस अवसर पर कर सकती है।

आपको बताते चलें कि ओला ने अब से दो वर्ष पहले 15 अगस्त य, 2021 को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर के साथ टू व्हीलर्स इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के तौर पर शुरुआत की थी। ओला ने इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ते हुए कई नई तकनीकों और फीचर्स को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल करते हुए कई सफल वेरिएंट्स को मार्केट में बेहद कम कीमत पर पेश किया।

वहीं अब, कंपनी अगले महीने 15 अगस्त को अपने पहले से मौजूद ओला एस1 के एक अपडेटेड वेरिएंट को दो आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इसी तर्ज पर पिछले साल भी कम्पनी ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर ट्राई कलर में स्कूटर को पेश कर तहलका मचा दिया था।

अपकमिंग वेरिएंट न्यू एस1में क्या होंगी खूबियां

15 अगस्त,2023 को लॉन्च होने वाले अपकमिंग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन ओला के अपकमिंग वेरिएंट से जुड़ी उड़ रही खबरों के अनुसार ओला के इस नए वेरिएंट का नाम ओला एस1 प्रो क्लासिक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। साथ ही ओला एस1 ई-स्कूटर दो नये आकर्षक कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन और इलेक्ट्रिक ब्लू के साथ पेश किया जाएगा। इस अपकमिंग मॉडल की डिजाइन की बात करें तो ये स्कूटर रेट्रो डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ लॉन्च सकता है। वही इसमें सेंटर स्टैंड, विंडशील्ड और कुशन बैकरेस्ट जैसी खूबियों को भी शामिल किया जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट एस1 स्टैंडर्ड, एस1 प्रो और एस1 एयर के साथ भी लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन तीनों वेरिएंट्स को नए शेड्स में पेश किया जा सकता है। मौजूदा समय में, ओला के ई-स्कूटर 11 कलर ऑप्शन के साथ बिक्री की जाती है।

पाइप लाइन सेगमेंट्स भी हो सकते हैं लॉन्च

15 अगस्त को स्थापना दिवस पर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट के लॉन्च की सुगबुगाहट के बीच और भी कुछ नया खुलासा किए जाने की उम्मीद की जा रही है। असल में काफी समय से ओला कम्पनी अपने पाइप लाइन प्रोडक्ट्स के लॉन्च की भी घोषणा कर सकती है। जिसके तहत ओला अपने इलेक्ट्रिक लाइन-अप में इलेक्ट्रिक बाइक को भी शामिल कर सकती है, इसका टीज़र कंपनी ने इसी साल के आरंभ के साथ ही जारी कर दिया था। ओला की अपकमिंग ई-बाइक के रेंज की बात करें तो इसमें कम्यूटर बाइक के साथ क्रूजर, एडवेंचर , स्क्रैम्बलर, सुपरस्पोर्ट बाइक ओला के बाईक के रेंज का हिस्सा बन सकती हैं। इसके अलावा, 15 अगस्त, 2023 को कम्पनी अपनी इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा हटा सकती है, 2024 में कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को पेश करने के साथ फोर व्हीलर सेगमेंट में भी अपनी एंट्री करेगी।



\
Jyotsana Sharma

Jyotsana Sharma

Next Story