×

Royal Enfield 750CC Price: सक्षम 750cc इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड जल्द ही लाने वाली है अपनी दमदार बाईक, EV बाइक्स

Royal Enfield 750CC Price: अपने रेट्रो लुक और धाकड़ इंजन पावर के चलते रॉयल एनफील्ड बाइक यूथ की सबसे ज्यादा फेवरेट बाइक की लिस्ट में आती है।

Jyotsna Singh
Published on: 4 July 2023 4:35 PM IST
Royal Enfield 750CC Price: सक्षम 750cc इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड जल्द ही लाने वाली है अपनी दमदार बाईक, EV बाइक्स
X
Royal Enfield 750CC Price (Photo - Social Media)

Royal Enfield 750CC R2G Launched Date: अपने रेट्रो लुक और धाकड़ इंजन पावर के चलते रॉयल एनफील्ड बाइक यूथ की सबसे ज्यादा फेवरेट बाइक की लिस्ट में आती है। अपने फैंस को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और स्मार्ट फीचर्स जैसी खूबियां देने के लिए रॉयल इनफील्ड कंपनी टाइम टू टाइम अपने मॉडल्स को अपडेट करती रहती है। इसी कड़ी में रॉयल इनफील्ड टू व्हीलर कंपनी अपने 650cc प्लेटफॉर्म के बाद अब एक कदम आगे जाकर और भी ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। इस बाइक में लेटेस्ट फीचर्स के साथ कई खूबियां और दमदार इंजन परफार्मेंस के साथ एक बेहतरीन लुक भी देखने को मिलेगा। इस बाईक को 750cc इंजन सेगमेंट में एक R2G कोडनेम के साथ यूके के लीसेस्टर में इसके तकनीकी केंद्र में निर्मित किया जा रहा है। जिसे 750cc बॉबर मोटरसाइकिल नाम भी दिया जा सकता है। इस बाईक को भारत समेत ग्लोबल मार्केट से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया लेने के बाद तैयार किया जा रहा है। रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में 750cc बॉबर बेहद दमदार प्रदर्शन करने वाली बाइक्स के तौर पर अपनी पहचान बनाएगी।
कंपनी 2025 में 750cc सेगमेंट को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं रॉयल इनफील्ड 750cc बाइक से जुड़े डिटेल्स

क्या कहते हैं कंपनी के अधिकारी

आयशर मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ लाल का कहना है कि अपने मॉडल्स का भारतीय ऑटोबाजार में विस्तार करने की दिशा में कम्पनी का मुख्य उद्देश्य मिड साइज मोटरसाइकिलों यानि 350 सीसी से 750 सीसी रेंज के ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स को मार्केट में पेश करने पर केंद्रित होगा। इस बात से ये उम्मीद की जा रही है कि रॉयल इनफील्ड कंपनी बहुत जल्द ही 750 सीसी मॉडल्स को मार्केट में पेश कर सकती है। इसी के साथ मीडिया द्वारा ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि रॉयल एनफील्ड कंपनी जल्द ही EV सेगमेंट में भी अपनी एंट्री मारने जा रही है।

रॉयल इनफील्ड 750cc इंजन फीचर्स

भारतीय बाजार में 350 सीसी बाइक में बड़े बदलाव के साथ कंपनी अपने सभी 350, 450, 650 और 750cc इंजन पर आधारित नए मॉडल्स को जल्द ही लांच करने की घोषणा कभी भी कर सकती है। इसी के साथ रॉयल इनफील्ड 750cc मॉडल की खूबियों की बात करें तो अभी तक कम्पनी द्वारा अपने इस अपकमिंग सेगमेंट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को साझा नहीं किया गया है। लेकिन अभी तक मिली छुटपुट जानकारियों के आधार पर रॉयल एनफील्ड 750cc बाईक अपने पहले से मौजूद मॉडल ट्विन-सिलेंडर 650cc इंजन का एक अपडेटेड वेरिएंट भी होने की उम्मीद की जा रही है। हैवी ड्यूटी देने वाली 750सीसी रॉयल इनफील्ड बाईक के अभी भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद फिलहाल नहीं नजर आ रही है। इस मॉडल को खासतौर पर ग्लोबल मार्केट में अन्य दूसरे देशों के साथ नॉर्थ अमेरिका और यूरोप बाजारों के लिए निर्मित किया जा रहा है।
कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को उस वक्त बाजार में पेश करने जा रही है जब उसे टू व्हीलर सेगमेंट में उसके दमदार प्रतिद्वंदी गैसहार्ले डेविडसन ट्रायम्फ से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story