×

वाहनों को अपडेट करने के बाद टाटा ने लिया कीमतें बढ़ाने का फैसला, 5 प्रतिशत मूल्य वृद्धि 17 जुलाई से होंगी लागू, जानिए

Tata Motors : सबसे बड़ी तादात में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के साथ पहले से मौजूद वाहनों को BS6 नॉर्म्स फेम ii के अनुरूप अपडेट कर दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने प्रयासों से लगातार सहयोग कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 4 July 2023 12:46 PM IST (Updated on: 4 July 2023 12:45 PM IST)
वाहनों को अपडेट करने के बाद टाटा ने लिया कीमतें बढ़ाने का फैसला, 5 प्रतिशत मूल्य वृद्धि 17 जुलाई से होंगी लागू, जानिए
X

Tata Motors : सबसे बड़ी तादात में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के साथ पहले से मौजूद वाहनों को BS6 नॉर्म्स फेम ii के अनुरूप अपडेट कर दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने प्रयासों से लगातार सहयोग कर रही है। लेकिन टाटा की कारों को खरीदने की योजना बना रहें लोगों के लिए कंपनी द्वारा जारी की गई एक खबर मायूसी का सबब बन सकती है। असल में टाटा मोटर्स अब अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कीमतों में वृद्धि का असर 17 जुलाई 2023 से टाटा कंपनी की लगभग सभी गाड़ियों पर प्रभावी हो जाएगा। जिसके बाद टाटा की कार खरीदने के लिए लोगों को अब पहले से कहीं ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनी द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार पैसेंजर व्हीकल की नई कीमत 17 जुलाई 2023 से लागू होंगी। सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स की कीमत में औसत 5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने सभी कमर्शियल व्हीकल्स की कीमत को 5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसी के साथ अपने ओल्ड मॉडल वाहनों की सेल भी 31 मार्च तक कंटिन्यू रखेगी। पुराने वाहनों का स्टॉक क्लियर करने के बाद कंपनी अब न्यू प्लेटफार्म पर नई सीरीज की कारों का ही निर्माण करेगी। इसी के साथ एक अच्छी खबर ये भी है कि कंपनी एक और जहां अपने नए वाहनों की कीमतों में 5प्रतिशत की वृद्धि करने का ऐलान कर चुकी है वहीं टाटा मोटर्स पुराने व्हीकल्स पर फिलहाल बड़ी छूट अपने ग्राहकों को दे रही है। कंपनी ने कहा है कि टाटा मोटर्स 16 जुलाई 2023 तक की गई बुकिंग और 31 जुलाई 2023 तक की डिलीवरी पर कीमतों में कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं शामिल करेगी। टाटा मोटर्स के मुताबिक, गाड़ियों को अपडेट करने में आई बड़ी लागत की भरपाई के लिए गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया गया है।

जून में बढ़ा बिक्री रिकॉर्ड

बीते माह टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों की बंपर बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया। टाटा मोटर्स के पिछले माह के सामने आए बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2022 में टाटा कंपनी ने 79606 वाहनों की बिक्री की थी वही इस वर्ष यानी 2023
जून में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई गई। जिसके अनुसार इसके पिछले माह बिक्री हुए वाहनों की संख्या 80,383 यूनिट हो चुकी है।

टियागो और नेक्सन की कीमतों में पहले ही कर चुकी है मूल्य वृद्धि

टाटा कंपनी द्वारा जारी की गई मूल्य वृद्धि की जानकारी की बाद अब कंपनी के कई वाहनों की कीमतों पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन कंपनी कुछ समय पूर्व अपने दो सेगमेंट्स की कीमतों में बदलाव कर चुकी है। कम्पनी अपनी कारों के लाइनअप में अपडेट्स के साथ व्हीकल के दामों में बड़ा बदलाव कर कुल तीस हजार रुपये की वृद्धि कर दी थी। जिसके तहत कंपनी ने इसी वर्ष 2023 में 10 फरवरी की टियागो ईवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत में भी बीस हजार रुपये का इजाफा किया था। वहीं नेक्सॉन की कीमतों में पंद्रह हजार रुपये की बढ़ाेतरी की गई थी।

कमर्शियल व्हीकल की घट रही बिक्री

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल जहां अपनी शानदार बिक्री बिक्री रिकॉर्ड से कंपनी को जानकर मुनाफा पहुंचा रहें हैं वहीं इसी कम्पनी के व्यवसायिक क्षेत्र में प्रयोग किए जाने वाले कमर्शियल व्हीकल की बिक्री लगातार घटती जा रही है। करीब 3 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। इस घाटे से उबरने के लिए कंपनी इन वाहनों बिक्री को बढ़ाने के लिए व्हीकल्स के इंजन को अपडेट करने के साथ उनमें कई और पापुलर फीचर्स को शामिल कर रही है। साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के अट्रैक्टिव ऑफर्स भी दे रही है। कमर्शियल व्हीकल के बिक्री आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने इस वर्ष फरवरी माह में कुल 36565 यूनिट्स की बिक्री की वहीं फरवरी 2022 में कंपनी ने 37552 यूनिट्स का बिक्री रिकॉर्ड बनाया था।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story