×

Tata Motors Cars Discount: टाटा की इन गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, बिना देर किए जानिए डिटेल

Tata Motors Cars Discount: इस मानसून के मौसम में कहीं आप अपने लिए एक फोर व्हीलर् लेने की प्लानिंग तो नहीं कर रहे। अगर आप कार लेने का पूरा मूड बना ही चुके हैं तो इस समय फोर व्हीलर्स पर महा बचत का एक बेहतरीन मौका आपका इंतजार कर रहा है।

Jyotsna Singh
Published on: 14 July 2023 1:48 PM IST
Tata Motors Cars Discount: टाटा की इन गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, बिना देर किए जानिए डिटेल
X
Tata Motors Cars Discount (Photo - Social Media)

Tata Motors Cars Discount: इस मानसून के मौसम में कहीं आप अपने लिए एक फोर व्हीलर् लेने की प्लानिंग तो नहीं कर रहे। अगर आप कार लेने का पूरा मूड बना ही चुके हैं तो इस समय फोर व्हीलर्स पर महा बचत का एक बेहतरीन मौका आपका इंतजार कर रहा है। असल में भारतीय ऑटो मार्केट की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने यानी जुलाई में अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों पर 50,000 रुपये तक के शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा कंपनी के कुछ सेलेक्टिव मॉडल्स पर ही ये डिस्काउंट ऑफर का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। टाटा कंपनी द्वारा जुलाई महीने के लिए जारी किए डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं विस्तार से....

टिगोर पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट

अगर आप अपने लिए नहीं टाटा कम्पनी पॉपुलर सेडान कार टिगोर को लेने का प्लान बनाते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कम्पनी 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस पूरे डिस्काउंट ऑफर में 20,000 तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है।

टिगोर सीएनजी वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट

अगर आप टाटा टिगोर के सीएनजी वेरिएंट का चुनाव करते हैं तो इस पर कंपनी इस महीने बेहद बड़ी रकम का यानी 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर का लाभ अपने ग्राहकों को दे रही है। इस ऑफर के तहत 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल को शामिल किया गया है।

टाटा नेक्सन पर 3,000

टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एसयूवी कार पर ऑफर किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो कम्पनी अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ दे रही है।

टाटा हैरियर और सफारी पर 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस +10,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट

टाटा कंपनी की शानदार भोकाली SUVs हैरियर और सफारी की डिमांड मार्केट में बढ़ चढ़ कर हमेशा बिना थमे होती ही रहती है। टाटा कंपनी अपने इस लोकप्रिय मॉडल्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ दे रही है।

टियागो पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट

टाटा कंपनी अपनी टॉप सेलिंग कार टियागो के पेट्रोल वर्जन पर टोटल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही जिसमे 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और उसी के साथ 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ अपने ग्राहकों को दे रही है।

टाटा टियागो सीएनजी पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट

वहीं अगर आप इस कार का सीएनजी वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इस पर कंपनी 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। जिसके अंतर्गत 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ अपने ग्राहकों को दे रही है।

टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट

अब बात करते हैं टाटा की अगली गाड़ी टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल वेरिएंट की। कम्पनी अपने इस वेरिएंट वेरिएंट पर कुल 23,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 है रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ ग्राहकों को दे रही है।

टाटा अपनी अल्ट्रोज डीजल वेरिएंट पर भी 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट

टाटा अपनी अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट पर कंपनी 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 20,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट और दस हजार रूपए तक का एक्सचेंज बोनस के साथ ,पांच हजार रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story