TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tata Nexon Facelift Price: सितंबर में लॉन्च होने को तैयार टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, जानिए डिटेल

Tata Nexon Facelift Price and Features: टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा पॉपुलर और ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा डिमांड की जाने वाली नेक्सन एसयूवी बहुत जल्द ही अपने कई अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च होने की तैयारी में है। इसी के टाटा मोटर्स अपनी इस फेसलिफ्ट एसयूवी की खूबियों को एक एक कर साझा कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 26 Aug 2023 4:44 PM IST (Updated on: 26 Aug 2023 4:46 PM IST)
Tata Nexon Facelift Price: सितंबर में लॉन्च होने को तैयार टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, जानिए डिटेल
X
Tata Nexon Facelift Price and Features (Photo: Social Media)

Tata Nexon Facelift Price and Features: टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा पॉपुलर और ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा डिमांड की जाने वाली नेक्सन एसयूवी बहुत जल्द ही अपने कई अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च होने की तैयारी में है। इसी के टाटा मोटर्स अपनी इस फेसलिफ्ट एसयूवी की खूबियों को एक एक कर साझा कर रही है। इसी क्रम में कम्पनी ने इस सब के लॉन्च के ठीक पहले इस आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी के पावरट्रेन की डिटेल्स से पर्दा हटाया है। आइए जानते हैं इससे जुड़े डिटेल्स के बारे में-

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इंजन और गियरबॉक्स

अपकमिंग टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन और गियरबॉक्स की खूबियों और बदलाव की बात करें तो नेक्सन एसयूवी में पहले से मौजूद 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन को इसके फेसलिफ्ट मॉडल में भी शामिल करने के साथ ही इसके गियरबॉक्स विकल्प को भी हुबहू रखा जाएगा। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं।

वहीं इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो इस मॉडल में अब 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल किया गया है। अब नेक्सन फेसलिफ्ट 1.2 पेट्रोल के चार गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है।जो कि अब 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स एंट्री-लेवल पेट्रोल ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। वहीं इसके टॉप-स्पेक ट्रिम्स में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। जबकि डीजल इंजन की बात करें तो यह 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ मौजूद मिलेगा।

मिड और हायर-स्पेक पेट्रोल ट्रिम्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इन गियरबॉक्स विकल्पों के साथ भारतीय ऑटो बाजार में फेसलिफ्ट मॉडल अपने सेगमेंट की कारों से तगड़ी प्रतिस्पर्धा करने में अव्वल साबित होगी।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट लॉन्च और प्राइस

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होने की बात करें तो कंपनी इसे अगले महीने सितंबर में लॉन्च करने जा रही है। कई बड़े अपडेट मिलने के बाद नेक्सन की कीमतों में भी वृद्धि किए जाने के संकेत मिल रहें हैं। जिसके बाद अब इसकी कीमत पहले से अधिक होने की उम्मीद की जा रही है। मौजूदा समय में इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये के बीच है।
इस फेसलिफ्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से होगा।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इंटीरियर और एक्सटीरियर बदलाव

नेक्सन फेसलिफ्ट में इंटरनल और एक्सटर्नल फीचर्स में भी काफी अपडेट्स दिए गए हैं। इस एसयूवी के h इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन, एक बिल्कुल नया टच-आधारित सेंट्रल कंट्रोल पैनल, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया बैकलिट, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ री डिजाइंड डैशबोर्ड शामिल किया जाएगा।

जिसके अनुसार इस फेसलिफ्ट मॉडल का बाहरी डिजाइन टाटा कर्व कांसेप्ट एसयूवी की याद दिलाता है । वहीं इसमें बदलाव के तौर पर शामिल फीचर्स में नया स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, पीछे की तरफ एक वाइड एलईडी टेललाइट, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और कई अन्य नए डिटेल्स देखने को मिलेंगे।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story