TRENDING TAGS :
5 Best Music System Cars: बेहतरीन साउंड इफेक्ट के साथ आपके सफर को सुहाना बनाती हैं ये गाड़ियां, यहाँ देखें डिटेल
5 Best Music System Cars : अगर आप एक म्यूजिक लवर है और हवाओं के झोंको में भी आप को संगीत की मधुर धुनें सुनाई देती हैं तो निश्चित ही आप अपनी ड्राइविंग को भी म्यूजिक के साथ ही एंजॉय करना पसंद करते होंगें।
5 Best Music System Cars : अगर आप एक म्यूजिक लवर है और हवाओं के झोंको में भी आप को संगीत की मधुर धुनें सुनाई देती हैं तो निश्चित ही आप अपनी ड्राइविंग को भी म्यूजिक के साथ ही एंजॉय करना पसंद करते होंगें। ऐसे में जबर्दस्त साउंड एफेक्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम अगर आपकी गाड़ी में शामिल हो तो फिर कहना ही क्या। क्योंकि सफर के दौरान अच्छी क्वालिटी के म्यूजिक सिस्टम संगीत की रूमानियत में और ज्यादा रस घोलने का काम करते हैं। यही वजह है कि कार में अच्छी क्वालिटी का म्यूजिक सुनना लोग ज्यादा पसंद करते हैं वरना संगीत को शोर में बदलते देर नहीं लगती। भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद कारों में सामान्य तौर पर तो म्यूजिक सिस्टम मौजूद ही मिलता है लेकिन कुछ ऑटोमेकर कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने इस फीचर की गुणवत्ता पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया है, यही वजह है कि उनके प्रोडक्ट्स में उच्च गुणवत्ता वाले काफी बेहतर म्यूजिक सिस्टम को शामिल किया गया है। अगर आप भी एक म्यूजिक लवर हैं और अपने ड्राइविंग टाइम में संगीत को सुनना पसंद करते हैं साथ ही अपने लिए एक ऐसी ही कार को खरीदने का प्लान बना रहें हैं जिसमें म्यूजिक सिस्टम की क्वालिटी काफी बेहतर हो तो अब निश्चिंत हो जाइए। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय ऑटो मार्केट में बेस्ट म्यूजिक सिस्टम से लैस कौन -कौन सी गाडियां मौजूद हैं, आइए जानते हैं विस्तार से....
हुंडई वर्ना
हुंडई कम्पनी अपने ग्राहकों को बेहतरीन म्यूजिकल एक्सपीरियंस देने के लिए अपने मॉडल हुंडई वर्ना की शानदार म्यूजिक सिस्टम के साथ बिक्री करती है। इस कार में इस कार के दो वैरिएंट्स में बोस कंपनी का जबरदस्त साउंड एफेक्ट देने के लिए पॉपुलर म्यूजिक सिस्टम को शामिल किया जाता है। इस म्यूजिक सिस्टम की साउंड क्वालिटी से कार में सफर के दौरान म्यूजिक के एंजॉयमेंट में और ज्यादा इजाफा होता है। इसमें शामिल एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्पीकर और ट्विटर के साथ कई और फीचर दिए जाते हैं।
स्कोडा स्लाविया
स्कोडा कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल स्लाविया में भी एक हाई क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम ऑफर करती है। इस कार में म्यूजिक सिस्टम के साथ अटैच चार स्पीकर पूरे माहौल को म्यूज़िकाना बना देते हैं।इस कार के इंटीरियर में शामिल 17.7 सेमी और 20.32 सेमी की टचस्क्रीन के साथ ही एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो,चार ट्विटर को शामिल किया जाता है।
फॉक्सवैगन वर्टुस
इस जर्मन कार में म्यूजिक सिस्टम की खूबी की बात करें तो वाहन निर्माता फॉक्सवैगन अपने मॉडल वर्टुस में शानदार म्यूजिक इफेक्ट के साथ ग्राहकों को संगीत के लुत्फ का अनुभव देने के लिए बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम ऑफर किया जाता है। इस म्यूजिक सिस्टम को बेहतरीन साउंड इफेक्ट देने के लिए इसमें आठ स्पीकर के साथ जोड़ा गया है। वहीं एक बड़ी स्क्रीन के साथ वायरलैस एप कनेक्ट, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो जैसी खूबियां शामिल मिलती हैं।
होंडा सिटी
होंडा कम्पनी भी अपने मॉडल होंडा सिटी में शानदार म्यूजिक सिस्टम देने के लिए जानी जाती है। कंपनी की ओर से जो म्यूजिक सिस्टम इस गाड़ी में दिया जाता है उसमें 20.3 सेमी का एडवांस टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम के साथ ही आठ स्पीकर का सराउंड साउंड सिस्टम मिलता है। जिसमें एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्मार्टफोन एप से कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है।
मारुति सियाज
भारतीय ऑटो मार्केट की सबसे पुरानी और लोकप्रिय ब्रांड मारुति कंपनी अपनी मिड साइज सेडान सियाज में भी बेहद हाई क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम ऑफर किया जाता है। म्यूजिक की क्वालिटी को बेहतर बनाने में सक्षम चार हाई क्वालिटी के चार स्पीकर को इस कार में कंपनी की ओर से शामिल किया जाता है। इस कार में अन्य शानदार फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इस कार में साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के लिए मिरर लिंक, वॉयस कमांड सिस्टम, दो ट्विटर और यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।