Toyota Urban Cruiser Hyrider: अपनी खूबियों के चलते लोगों का दिल जीतने वाली टोयोटा हाइराइडर, अब बनी निराशा का सबब

Toyota Urban Cruiser Hyrider: कंपनी दो साल से भी ज्यादा लंबा समय अपनी गाड़ियों की डिलीवरी देने में लगा रही है वही इस ब्रांड की दीवानगी कुछ इस तरह लोगों पर हावी है कि अपनी मनपसंद गाड़ी को पाने के लिए लोग एक लंबा इंतजार करने को भी तैयार थे, लेकिन अब उन ग्राहकों का हौसला धीरे- धीरे टूटने लगा है।

Jyotsna Singh
Published on: 26 Jun 2023 9:30 AM GMT
Toyota Urban Cruiser Hyrider: अपनी खूबियों के चलते लोगों का दिल जीतने वाली टोयोटा हाइराइडर, अब बनी निराशा का सबब
X
Toyota Urban Cruiser Hyrider (photo: social media )

Toyota Urban Cruiser Hyrider: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय ऑटोबाजार में बाजी मारते हुए अपनी एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की लोकप्रियता को बटोरने में नंबर वन साबित हुई लेकिन इस सेगमेंट पर मिली ताबड़ तोड़ बुकिंग की डिलिवरी देने में फिसड्डी साबित हो रही है। कंपनी दो साल से भी ज्यादा लंबा समय अपनी गाड़ियों की डिलीवरी देने में लगा रही है। वही इस ब्रांड की दीवानगी कुछ इस तरह लोगों पर हावी है कि अपनी मनपसंद गाड़ी को पाने के लिए लोग एक लंबा इंतजार करने को भी तैयार थे, लेकिन अब उन ग्राहकों का हौसला धीरे- धीरे टूटने लगा है। इसी कड़ी में अर्बन क्रूजर कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2022 में अपनी मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मार्केट में पेश किया था। टोयोटा के कर्नाटक के बिदादी प्लांट में हाइराइडर और इसके भाई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का निर्माण भी किया जाता है।

बाज़ार में लॉन्चिंग के बाद से ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर कार बिक्री के मामले में बहुत अधिक लोकप्रियता बटोरने में सफल रही है। ये E, S, G और V के साथ कुल चार वेरिएंट में ऑटो मार्केट में बिक्री हेतु उपलब्ध है। इस मिड साइज एसयूवी की बुकिंग के लिए भी लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी । लेकिन हाईब्रिड वर्जन की डिलीवरी की बात करें तो अभी इसके लिए 78 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है वहीं इसके माइल्ड हाइब्रिड वर्जन के लिए लगभग 35 सप्ताह तक का अभी और लंबा रास्ता देखना पड़ सकता है। इस कार के लंबे और उबाऊ वेटिंग पीरियड की बात करें तो इस कार ने अपने शानदार प्रदर्शन लोगों के बीच जमकर पापुलेरिटी बटोरी, वही अब इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

ऑटोमार्केट में मौजूद इसके प्रतिद्वंदी सेगमेंट्स की ऐसे में बीसों उंगलियां घी में नजर आ रहीं हैं। जबकि अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बुकिंग करवा चुके इसके ग्राहक अब निराश होकर इस हाइराइडर के विकल्प की तलाश कर रहें हैं। इस एसयूवी की लोकप्रियता पर इसकी एक चूक काफी भारी पड़ती नजर आ रही है। जिसका सबसे बड़ा फायदा दूसरी ऑटोमेकर कंपनियां उठा रहीं हैं। आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से.....

ये ब्रांड लगा रही मौके पर चौका

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का वेटिंग पीरियड उम्मीद से भी कहीं ज्यादा लंबा खिंचना जहां इस गाड़ी की लोकप्रियता के साथ इसकी बिक्री पर काफी बुरा प्रभाव डाल रहा है वहीं इस गाड़ी से टक्कर लेने वाली ऑटो मार्केट में मौजूद दूसरी गाड़ियों की बिक्री में बढ़त का सबब भी बनता जा रहा है। इस गाड़ी के लंबे वेटिंग पीरियड के कारण अर्बन क्रूजर हाइराईडर की बिक्री पर गिरते हुए आंकड़ों पर नजर डालें तो मई 2023 में हाइराइडर की केवल 3090 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान अर्बन क्रूजर हाइराईडर की प्रतिद्वंदी कार ग्रैंड विटारा ने अपनी बढ़त दर्ज करते हुए 8,877 यूनिट्स की बिक्री कर मोस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है।

कितना गई वेटिंग पीरियड

एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 12-18 महीने का और माइल्ड हाइब्रिड वर्जन को लेने के लिए 8-10 महीने तक का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं इसकी तुलना में मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा जो कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के प्लेटफार्म पर ही तैयार की गई है। जिस पर वेटिंग पीरियड भी बेहद कम दिया जा रहा है, इन सारी वजहों से अब अर्बन क्रूजर हाइराइडर के ग्राहक डाइवर्ट होकर अब मारुति ग्रैंड विटारा को खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसका वेटिंग पीरियड हाइराइडर की तुलना में बेहद करीब है। इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स के लिए 4 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। जबकि इसके सीएनजी और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को सिर्फ दो महीने। मारुति ग्रैंड विटारा के डेल्टा मैनुअल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 4 महीने, माइल्ड-हाइब्रिड जेटा ट्रिम के लिए 2 महीने और माइल्ड-हाइब्रिड रेंज-टॉपिंग अल्फा ट्रिम के लिए केवल 1 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। अर्बन क्रूजर हाइराइडर कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में शुमार है।

Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story