×

Toyota Hyryder: कम नहीं हो रहा टोयोटा हाइराइडर का वेटिंग पीरियड, जाने अभी और कितना करना पड़ेगा इंतजार

Toyota Hyryder:अर्बन क्रूजर कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2022 में अपनी मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मार्केट में पेश किया था। टोयोटा के कर्नाटक के बिदादी प्लांट में हाइराइडर और इसके भाई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का निर्माण भी किया जाता है।

Jyotsna Singh
Published on: 20 Jun 2023 12:54 PM IST
Toyota Hyryder: कम नहीं हो रहा टोयोटा हाइराइडर का वेटिंग पीरियड, जाने अभी और कितना करना पड़ेगा इंतजार
X
Toyota Hyryder (फोटो: सोशल मीडिया )

Toyota Hyryder: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की गाड़ियों की मांग का अंदाजा कुछ इस तरह लगाए जा सकता है कि कंपनी दो साल से भी ज्यादा लंबा समय अपनी गाड़ियों की डिलीवरी देने में लगा रही है । वही इस ब्रांड की दीवानगी कुछ इस तरह लोगों पर तारी है कि अपनी मनपसंद गाड़ी को पाने के लिए लोग एक लंबा इंतजार करने में भी गुरेज नहीं करते। इसी कड़ी में अर्बन क्रूजर कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2022 में अपनी मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मार्केट में पेश किया था। टोयोटा के कर्नाटक के बिदादी प्लांट में हाइराइडर और इसके भाई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का निर्माण भी किया जाता है। बाज़ार में लॉन्चिंग के बाद से ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर कार बिक्री के मामले में बहुत अधिक लोकप्रियता बटोरने में सफल रही है।

ये E, S, G और V के साथ कुल चार वेरिएंट में ऑटो मार्केट में बिक्री हेतु उपलब्ध है। इस मिड साइज एसयूवी की बुकिंग के लिए भी लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।।हाईब्रिड वर्जन की डिलीवरी की बात करें तो अभी इसके लिए 78 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है वहीं इसके माइल्ड हाइब्रिड वर्जन के लिए लगभग 35 सप्ताह तक का अभी और लंबा रास्ता देखना पड़ सकता है। फिलहाल इस बारे में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी का कहना है कि "हाइब्रिड तकनीक कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम भारत में टोयोटा के भविष्य और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता हैं। 2023 की पहली तिमाही में ही कंपनी ने 83 प्रतिशत बाजार में अपनी मजबूत हिस्सेदारी के साथ 22,389 हाइब्रिड वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसी क्रम में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी जल्द ही तीन नए मॉडलों के साथ अपने हाइब्रिड मॉडल लाइनअप में अपने वाहनों का विस्तार करने वाली है। जिसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित एक कूप एसयूवी, कोरोला क्रॉस पर आधारित एक 7-सीटर एसयूवी और न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर एसयूवी आदि गाड़ियां जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रहीं हैं।

अर्बन क्रूजर हाइराइडर पावर ट्रेन

अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मजबूत हाइब्रिड के साथ केवल एक eCVT और माइल्ड हाईब्रिड के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन शामिल किया गया है। इसके माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वर्जन में वैकल्पिक AWD सिस्टम मिलता है। इसमें 1.5 लीटर टीएनजीए एटकिन्सन साइकिल मजबूत हाइब्रिड और एक 1.5 लीटर के15सी माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है। ये पावरट्रेन क्रमशः 92bhp/122Nm और 137Nm/103bhp का आऊटपुट जेनरेट करने में सक्षम है।

टोयोटा के मारुति फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में क्या होगा खास

टोयोटा के मारुति फ्रोंक्स-आधारित कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की खूबियों की बात करें तो इसमें 7-सीटर इनोवा हाइक्रॉस के समान टोयोटा कोरोला क्रॉस के लिए पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमें एक 2.0 लीटर NA पेट्रोल और एक 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन का विकल्प मिल सकता है। इसमें यूरोप-स्पेक यारिस क्रॉस से प्रेरित कुछ कॉस्मेटिक बदलाव मिलने की संभावना है। इस एसयूवी में भी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के उपयोग के साथ शामिल किया जाएगा।

टोयोटा हाइराइडर का किसके साथ होता है मुकाबला

भारतीय ऑटोमार्केट में टोयोटा हाइराइडर एसयूवी का मुकाबला हुंडई की क्रेटा से हो सकता है। क्रेटा में एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story