TRENDING TAGS :
TVS Electric Scooter: अगस्त में अपने धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ टीवीएस करने वाली है धमाका, मिलेंगी कई शानदार खूबियां
TVS Electric Scooter: कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटर इस महीने यानी अगस्त के अंत में अपने एक धाकड़ प्रोडक्ट को पेश करने की तैयारी कर रही है।
TVS Electric Scooter: भारत के लगातार विस्तृत होते इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस एक और शानदार प्रोडक्ट को शामिल करने वाली है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटर इस महीने यानी अगस्त के अंत में अपने एक धाकड़ प्रोडक्ट को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी द्वारा हाल ही में इंटरनेट पर पोस्ट किए गए इस नए मॉडल की तस्वीरों को देखकर इस स्कूटर से जुड़ी जानकारियों के बाद 2018 ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किए क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की उम्मीद की जा रही है। आइए जानते हैं टीवीएस कंपनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
Also Read
क्या खास दिखा टीजर में
टीवीएस कम्पनी के अपकामिंग सेगमेंट के लिए जारी किए गए टीजर की बात करें तो ये टीजर दिन 23 अगस्त, 2023 को दुबई में आयोजित एक मीडिया कार्यक्रम में जारी किया जायेगा। टीजर में पेश की गई तस्वीरों को देखकर कई खूबियों का ठीक ठीक अंदाजा लगाया जा सकता है। इस ई इलेक्ट्रिक स्कूटर में
6 वर्टिकल हेडलाइट यूनिट के डिजाइन का पता चलता है, यह काफी हद तक क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होने की उम्मीद की जा रही है। इसमें इंडिकेटर्स सहित फ्रंट फेसिया, स्कूटर के एप्रन, हेडलाइट डिजाइन से काफी मेल खाती हुई दिख रही है।
न्यू टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर का किससे होगा मुकाबला
टीवीएस कम्पनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय ऑटो बाजार में Ather 450X, ओला S1 प्रो और हीरो वीडा वी 1 जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ होता दिख रहा है। टीवीएस iQube के मुकाबले हाई परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद की जा रही है।
TVS एंटॉर्क इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से हो सकता है लांच
टीवीएस कम्पनी द्वारा अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की जारी की गई तस्वीरों के माध्यम से इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 का फुल इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकता है। इसे 'एंटॉर्क' नाम दिया जा सकता है। यह लाइनअप में iQube के ऊपर स्थित हो सकता है। iQube एक पारंपरिक फीचर्स और लुक डिज़ाइन में नजर आता है । जबकि आगामी स्कूटर एक भड़काऊ और अग्रेसिव लुक के साथ दिखाई दे सकतहै। पहले दिखाए गए क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट में ट्विन-स्पर बीम फ्रेम बेस्ड एक बहुत ही स्पोर्टी डिज़ाइन लैंग्वेज दिया गया था। इस प्रोटोटाइप में 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया था, जिससे यह ई-स्कूटर मात्र 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकने में खुद को सक्षम बनाता है। इसी के साथ इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 1.20 लाख रूपये के करीब हो सकती है। हालांकि अब इस स्कूटर के अगस्त महीने में होने जा रहे इसके लॉन्च के बाद ही खुलकर जानकारियां सामने आ सकेंगी।