×

TVS Jupiter ZX: TVS जुपिटर ZX स्कूटर में वॉयस असिस्ट, जाने इस स्कूटर में और क्या-क्या है ख़ास

TVS Jupiter ZX: समय - समय पर ये कंपनी अपने स्कूटर्स को आधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ लैस कर मार्केट में पेश करती रहती है। इसी क्रम में टीवीएस कंपनी ने अपना नया TVS जुपिटर ZX स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Jyotsna Singh
Published on: 7 Aug 2023 9:07 AM IST
TVS Jupiter ZX: TVS जुपिटर ZX स्कूटर में वॉयस असिस्ट, जाने इस स्कूटर में और क्या-क्या है ख़ास
X
TVS Jupiter ZX (photo: social media )

TVS Jupiter ZX: बेहद सुविधाजनक, फीचर लोडेड और लाइट वेटेड होने के साथ बेहद रियायती जैसी तमाम खूबियों के चलते भारतीय ऑटो मार्केट में दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर के स्कूटर्स की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। समय - समय पर ये कंपनी अपने स्कूटर्स को आधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ लैस कर मार्केट में पेश करती रहती है। इसी क्रम में टीवीएस कंपनी ने अपना नया TVS जुपिटर ZX स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। मिली जानकारियों के आधार पर कंपनी ने अभी इसे केवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट में उतारा है। साथ ही इस स्कूटर को सुविधा संपन्न बनाने के लिए इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जो राइडर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाले हैं। आइए जानते हैं TVS जुपिटर ZX स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में, साथ ही जानते हैं नया जुपिटर ZX से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

TVS जुपिटर ZX फीचर्स

TVS जुपिटर के नए ZX वेरिएंट के लुक की बात करें तो इसमें 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.7bhp की पावर और 8.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस वेरिएंट में ब्रेकिंग के लिए दोनों छोर पर 130mm ड्रम ब्रेक के साथ 12-इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसके इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टएक्सनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा से लैस है। इसके साथ ही यह सबसे किफायती TVS स्कूटर बन गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।

कंपनी ने इस स्कूटर को 84,468 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। जानते हैं नया जुपिटर ZX भारतीय बाजार में उपलब्ध किन स्कूटरों से टक्कर लेगा..

TVS जुपिटर ZX वर्सेज होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट

इस स्कूटर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500rpm पर 6.7hp की पावर और 5,00rpm पर 8.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें शामिल फीचर्स की बात करें तो इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।

इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं।होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट की कीमत 78,920 रुपये से शुरू होती है।

TVS जुपिटर ZX वर्सेज होंडा डियो H-स्मार्ट

यह स्कूटर भी TVS जुपिटर ZX से मुकाबला करेगा। होंडा डियो H-स्मार्ट स्कूटर में OBD2-अनुरूप 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.19bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। होंडा ने इसी साल अपने डियो स्कूटर को भी H-स्मार्ट तकनीक के साथ अपडेट किया है। इसमें LED हेडलाइट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके स्मार्ट वेरिएंट के H-स्मार्ट सिस्टम में स्मार्ट फाइंड, कीलेस स्टार्ट और सेफ्टी फंक्शन जैसी सुविधाएं हैं। इसकी कीमत 83,400 रूपए से शुरू होती है।

TVS जुपिटर ZX वर्सेज सुजुकी एक्सेस 125:

TVS जुपिटर ZX अपने प्रतिद्वंदी सेगमेंट्स में शामिल सुजुकी एक्सेस 125 को भी टक्कर देने वाला है। सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.58bhp की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल ने अपने एक्सेस 125 स्कूटर को ड्यूल-टोन रंग विकल्प में लॉन्च किया है। इसके राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट की सुविधा देगा। इसकी कीमत 85,300 रुपये से शुरू होती है।

TVS जुपिटर ZX वर्सेज हीरो जूम

TVS जुपिटर ZX इसी साल लॉन्च हुए हीरो जूम स्कूटर से अपनी खूबियों के चलते तगड़ा मुकाबला करेगा। जूम स्कूटर में 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे स्टार्ट और स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 8.1hp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक USB चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। यह स्कूटर 5.2 लीटर ईंधन स्टोर कर सकता है। इसकी कीमत 68,599 रुपये से शुरू होती है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story