×

TVS Scooty Pep Plus Price: स्कूटी पेप प्लस : 50kmpl का देती है माइलेज, वजन 93 kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.2 L जैसी खूबियों के साथ कीमत है कम

TVS Scooty Pep Plus Price: लो माइलेज और काम कीमत के कारण महिलाओं और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच प्रसिद्द है स्कॉटी पेप प्लस |

Jyotsna Singh
Published on: 21 April 2023 8:44 PM IST
TVS Scooty Pep Plus Price: स्कूटी पेप प्लस : 50kmpl का देती है माइलेज, वजन 93 kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.2 L जैसी खूबियों के साथ कीमत है कम
X
TVS Scooty Pep Plus Price

TVS Scooty Pep Plus Price in India: कॉलेज गोइंग गर्ल्स हो या डेली जॉब पर जाने वाली वर्किंग क्लास लेडीज या फिर हाउस वाइव्स सभी की जरूरतों के फ्रेम पर बिलकुल फिट बैठने वाली स्कूटी यदि कोई है तो वो है पेप प्लस स्कूटी। महिलाओं की सुविधा और कंफर्ट के हिसाब से इस स्कूटी में इन सारी जरूरतों का खास खयाल रक्खा गया है। वहीं बात इसकी कीमत की हो तो बाजार में इस समय बिक्री के लिए उपलब्ध अधिकतर स्कूटी का प्राइज लगभग 80 हजार से लेकर एक लाख से भी ऊपर है। वहीं इन सबकी तुलना में सारी खूबियों के साथ pep plus स्कूटी की कीमत काफी कम है।

Tvs कम्पनी द्वारा इस स्लीक और लाइटवेट डिजाइन के साथ लॉन्च करने की मुख्य वजह इस स्कूटी को महिला राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका वजन सिर्फ 93 किलो है। स्कूटी के कुछ बेहद खास फीचर्स की अगर बात करें तो राइडर्स को इसमें मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, अंडर सीट स्टोरेज हुक्स, DRLs और एक ओपन ग्लव बॉक्स मिलता है। भारत में लॉन्च होने वाली अब तक की सबसे कम वजनी इस स्कूटी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और इसकी बिक्री का आंकड़ा भी बाकी स्कूटी की तुलना में कहीं ज्यादा है।

कंपनी ने अपने Scooty Pep Plus के एक नए वेरिएंट BS6 को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, इसमें मिलने वाले फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। नए फीचर्स के साथ आपका अनुभव भी काफी बेहतर होने वाला है। अगर आप भी इस समय अपने लिए एक स्कूटी लेने का मूड बना रहें हैं तो pept plus आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर कीमत से जुड़े डिटेल्स ....

TVS Pept Plus क्या होगा प्राइज

Pept Plus के टॉप मॉडल की प्राइस 67,384 है। स्कूटी पेप प्लस में 87.8 ccबी एस 6 engine दिया गया है जो 5.4 PS पावर और 6.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ड्रम फ्रंट ब्रेक्स और ड्रम रियर ब्रेक्स लगे हैं। स्कूटी पेप प्लस का वजन 93 kg हैऔर इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.2 L है। TVS Pep plus फीचर्स

TVS Pept plus फीचर्स

Pep Plus में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर के साथ फ्यूल गेज और बूट लाइट दिया जा रहा है। 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक आपकी जरुरत के हिसाब से थोड़ा छोटा हो सकता है, दोनों टायर में ड्रम ब्रेक के साथ आने वाली इस स्कूटी में स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही साधन मिलते हैं। जानकारी के अनुसार TVS Scooty Pep Plus, 50kmpl का माइलेज देती है।

TVS Scooty Pep Plus इंजन

tvs मोटर्स ने Pep Plus में 87.8 सीसी का Single Cylinder, 4 Stroke, Fuel Injection, Air – Cooler, Spark Ignition, ETFI Technology इंजन दिया है, इसमें6500 आरपीएम पर 5.4 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 6.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है।अधिक से अधिक लोगों तक अपनी इस स्कूटी को पहुँचाने के लिए कंपनी ने वजन को कम रखा है और इसका लाभ भी देखने को मिलता है, इस कम वजन के पीछे एक कारण हलके इंजन को भी माना जा सकता है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story