TRENDING TAGS :
Upcoming Scooter Zontes 350 D: भारत में आजमयोगी किस्मत चीन की ये स्कूटर Zontes 350D जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में
Upcoming Scooter Zontes 350 D: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्पोर्ट्स बाइक का विस्तृत रेंज मौजूद है। यंगस्टर्स के बीच अपनी मजबूत पैठ रखने वाली इन स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज देखते ही बनता है।
Upcoming Scooter Zontes 350 D: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्पोर्ट्स बाइक का विस्तृत रेंज मौजूद है। यंगस्टर्स के बीच अपनी मजबूत पैठ रखने वाली इन स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज देखते ही बनता है। बेहतरीन और रोमांचक राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार की गई ये बाइक्स अपने शानदार लुक, दमदार इंजन, बैटरी पावर, बेहतरीन रेंज जैसी कई खूबियों के साथ इनकी ऊंची कीमतें इसके फैंस के बीच कभी बाधा नहीं बनती। भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियां स्पोर्ट्स बाइक्स का निर्माण कर उनकी बिक्री कर रहीं हैं। कुछ महीनों के भीतर ही एक विदेशी बाइक इस रेंज में शामिल होने की तैयारी कर चुकी है। आपको इस बाइक से संबंधित जानकारी के लिए बता दें कि चाइनीज़ टू-व्हीलर निर्माता Zontes ने यूरोपीय मार्केट में 350D मैक्सी बाईक को पेश करने के बाद अब भारत देश की ओर अपना रुख कर रही है। इस बाईक की नोएडा के ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस भी किया जा चुका है। मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बाज़ार में अब ये बाईक इसी साल दिसंबर महीने में लॉन्च की जा सकती है।
इसी क्रम में कई और भी विदेशी कम्पनियां भारत के ऑटोमोबाइल के विस्तृत बाजार में अपने लिए संभावनाएं तलाश रहीं हैं। भारत से पहले इसे जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में लॉन्च किया जा चुका है। इस आइए जानते हैं डिटेल....
Zontes 350D फीचर्स
गाड़ी चलाते समय सामने से हवा के झोंके से बचाने के लिए इसमें एक विंडस्क्रीन शामिल है। दूसरी ओर, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स की, लॉकेबल ग्लोवबॉक्स और दो फास्ट चार्जिंग यूएसबी पॉइंट के साथ दो राइडिंग मोड, ईको और स्पोर्ट हैं।जौनटिस 350डी के मस्कुलर डिजाइन और शार्प लुक के साथ बिल्कुल फ्रंट एप्रन में आकर्षक एलईडी हेडलैंप दिया गया हैं। मैक्सी स्कूटर में 349 सीसी इंजन दिया है,जो 36 bhp और 7500 rpm जेनरेट कर सकता है। इसकी मोटर को सीवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
Zontes 350D प्राइज
भारतीय बाजार में पहले से मौजूद स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में बेनेली टीआरके 251, केटीएम 390 एडवेंचर, कावासाकी निंजा 300, होंडा CB300R, केवी-के लाइट 250v, बीएम डब्लू जी 310जीएस आदि स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ इसका मुकाबला हो सकता है। यूरोप में इसकी कीमत 4,787 यूरो है, जो भारतीय करंसी के हिसाब से 4.22 लाख रुपए बनती है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि आगामी Zontes 350D की संभावित कीमत लगभग 3.00 लाख रुपये के करीब होगी।