×

Upcoming SUV Cars: धूम मचाने आ रहीं ये शानदार और दमदार एसयूवी, मिलेंगी कई बेहतरीन खूबियां, जानिए डिटेल्स

Upcoming SUV Cars in India 2023: साल 2023 के आरंभ से लेकर अब तक ताबड़ तोड़ कई नई एसयूवी की लॉन्चिंग हो चुकी है। इस साल के अंत तक कई एसयूवी करें लॉन्च होने की कगार पर खड़ी हैं। आइए जानते डिटेल भारतीय बाजार में लांच होने वाली नई एसयूवी के बारे में-

Jyotsna Singh
Published on: 16 Aug 2023 6:15 PM IST
Upcoming SUV Cars: धूम मचाने आ रहीं ये शानदार और दमदार एसयूवी, मिलेंगी कई बेहतरीन खूबियां, जानिए डिटेल्स
X
Upcoming SUV Cars in India 2023 (Pic: Social Media)

New Upcoming SUVs in India: भारतीय ऑटो मार्केट में आज कल एसयूवी गाड़ियों का बोलबाला है। जहां अक्सर कस्टमर एसयूवी की ही डिमांड करता नजर आ रहा है। यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां एसयूवी सेगमेंट्स के रेंज को बढ़ाने के लिए ज्यादा ध्यान दे रहीं हैं। इस सेगमेंट के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक साल में 50 प्रतिशत एसयूवी गाड़ियों की बिक्री का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। साल 2023 के आरंभ से लेकर अब तक ताबड़ तोड़ कई नई एसयूवी की लॉन्चिंग हो चुकी है। इस साल के अंत तक कई एसयूवी करें लॉन्च होने की कगार पर खड़ी हैं। आइए जानते डिटेल भारतीय बाजार में लांच होने वाली नई एसयूवी के बारे में-

टोयोटा टैसर एसयूवी लॉन्च टाइम सितंबर 2023

टोयोटा द्वारा भारत में इस कैलेंडर वर्ष के मध्य तक यानी सितंबर तक टोयोटा टैसर नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की खूबियों पर बेस्ड हो सकती है। जो अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.2L डुअल-जेट नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है। फ्रोंक्स क्रॉसओवर का री-इंजीनियर्ड वर्जन टैसर एसयूवी के आधिकारिक तौर पर नाम की अभी पुष्टि नहीं की गई है। इस एसयूवी के कुछ डिजाइन और लुक में बदलाव किया जा सकता है।

होंडा एलिवेट लॉन्च डेट सितंबर 2023

होंडा अपनी एलिवेट एसयूवी को भारत में सितंबर, 2023 में लॉन्च कर सकती है। एलिवेट कार की कीमत 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब हो सकती है। इसमें एक 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है जो 121 PS पॉवर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही होंडा एलिवेट एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। होंडा मोटर्स अपनी मेड-इन-इंडिया एसयूवी, एलिवेट की टेस्ट ड्राइव यूनिट्स कई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी हैं।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस लॉन्च अक्टूबर 2023

सिट्रोएन अपनी नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी इन दिनों जोर शोर से कर रही है। सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस की कुछ खास खूबियों की बात करें तो ये एक 5 टू 7 सीटर एसयूवी कार है। भारत में सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस को October, 2023 को लॉन्च किया जा सकता है।जहां इस एसयूवी सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस का मुकाबला अर्टिगा और ब्रेजा से होगा। इसकी प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस SUV का 7-सीटर वर्जन की बात करें तो इस मॉडल में दूसरी और तीसरी पंक्ति के पैसेंजर्स के लिए ब्लोअर कंट्रोल के साथ छत पर लगे एसी वेंट जैसी सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें डे एंड नाइट IRVM और क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। इस एसयूवी की थर्ड रो के यात्रियों के लिए USB चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है। इसे 5 और 7-सीट लेआउट के साथ पेश किया जाएगा। इस नई एसयूवी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110 PS पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मददगार साबित होगा। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट लॉन्च अक्टूबर,2023

टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा बिक्री किए जाने वाले मॉडल नेक्सन की रेंज में जल्द ही इज़ाफ़ा करने वाली है। कंपनी नेक्सन फेसलिफ्ट में कुछ बड़े अपडेट देने के बाद इस फ़ेसलिफ़्ट मॉडल को Oct, 2023 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन आगे के वेरिएंट्स में भी मिलता रहेगा। इसी के साथ इलेक्ट्रिक मॉडल का पावरट्रेन भी मौजूद रहेगा। नए मॉडल में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अन्य ढेर सारी खूबियां मिल सकती है। इसमें मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता रहेगा। जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल का पावरट्रेन भी पहले की ही तरह मौजूद रहेगा। लेकिन इस एसयूवी में अडवांस इंटीरियर के साथ डिज़ाइन में बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं।

टाटा हैरियर ईवी लॉन्च नवंबर या दिसंबर,2023

इलेक्ट्रिक सेगमेंट तेज़ी से अपने कदम बढ़ा रही ऑटोमेकर कम्पनी टाटा मोटर्स इस साल के अंत तक यानी नवंबर या दिसंबर तक अपने हैरियर ईवी के प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह हैरियर ईवी कंपनी के GEN 2 SIGMA प्लेटफॉर्म पर निर्मित की जाएगी। हैरियर EV वाहन-से-लोड V2L और वाहन-से-वाहन V2V चार्जिंग क्षमता के साथ AWD सिस्टम से लैस की गई है। ये एसयूवी 60kWh के बैटरी पैक साथ पेश की जा सकती है, इसी के साथ टाटा की अपकमिंग एसयूवी हैरियर ईवी से 400-500 किमी की रेंज देने की उम्मीद की जा रही है।

टाटा हैरियर, सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च डेट अक्टूबर 2023

टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर इस बात की उम्मीद की जा रही है कि नई हैरियर और सफारी अक्टूबर, 2023 तक भारतीय ऑटो मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें एक नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इस नए मॉडल में हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिल सकते हैं।

वोल्वो C40 रिचार्ज लॉन्च डेट 4 सितंबर, 2023

वोल्वो वाहन निर्माता कंपनी अब अपनी नई C40 रिचार्ज प्योर इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी को 4 सितंबर, 2023 को देश में लॉन्च करने जा रही है। इसमें डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 78kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इसके मोटर्स 405bhp पॉवर और 660Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। यह कार सिंगल चार्ज में 530 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसे 150kW DC फास्ट चार्जर के जरिए केवल 27 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वॉल्वो कम्पनी ने अभी हाल ही में अपने मॉडल XC40 रिचार्ज एसयूवी को पेश कर काफी सफलता पेश की है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story