×

Yamaha Fascino 125 cc Fi Hybrid स्कूटर को हासिल करने का है सुनहरा मौका, मात्र 10 हजार में, जानिए डिटेल...

Yamaha Fascino 125 : यामाहा फास्किनो 125 cc Fi हाइब्रिड स्कूटर अब भारत में 10,000 रुपये के डाउनपेमेंट पर उपलब्ध है। यह स्कूटर भारत में हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेट्रोल इंजन का उपयोग करता है।

Jyotsna Singh
Published on: 6 May 2023 4:27 PM IST
Yamaha Fascino 125 cc Fi Hybrid स्कूटर को हासिल करने का है सुनहरा मौका, मात्र 10 हजार में, जानिए डिटेल...
X
yamaha fascino 125 (social media)

Yamaha Fascino 125 : ऑटोमोबाइल मार्केट में टू व्हीलर यामाहा व्हीकल्स की अच्छी खासी पकड़ है। अपने दमदार इंजन, आकर्षक लुक और फीचर्स के साथ यंगस्टर्स को ये टू व्हीलर्स खासा आकर्षित करते हैं। अगर आप भी इस समय अपने लिए बेहतरीन माइलेज और पावर फुल इंजन जैसे फीचर्स के साथ एक स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Yamaha कंपनी का Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं यामाहा Fascino 125 Fi Hybrid से जुड़े डिटेल्स....

Fascino 125 Fi Hybrid इंजन

यामाहा की इस स्कूटर के अंदर तमाम मॉडर्न फीचर्स के साथ एफआई हाइब्रिड में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर पूरी तरह से आधारित है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्पेसिफिकेशंस

Yamaha के इस स्कूटर के वेरिएंट की बात करें तो ये 5 विभिन्न वेरिएंट में आता है, जिसमे Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर का डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट सबसे अच्छा है। Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर के लुक की बात करें तो ये स्कूटर देखने में काफी आकर्षक है। यह स्कूटर मार्केट में आपको सबसे ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ मौजूद मिलेगा। जहां ये लगभग सभी खूबसूरत 9 अलग रंगों में उपलब्ध है। स्कूटर का ड्रम ब्रेक वेरिएंट विविड रेड, कूल ब्लू मेटैलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में पेश किया गया है। इस बीच, डिस्क वेरिएंट विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मेटैलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध है। ये स्कूटर फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है जिससे इसमें माइलेज भी काफी अच्छा मिलता है। इस स्कूटर में आपको शहर में 68.75 kmpl का माइलेज मिलेगा। इसमें यामाहा के 113cc स्कूटर वर्जन की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा शक्ति और 16 प्रतिशत बेहतर माइलेज मिलता है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर फीचर्स

यामाहा के ये स्कूटर 2 वेरिएंट्स ड्रम और डिस्क में मौजूद है। डिस्क वर्जन में ब्लूटूथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेडलाइट और टेललाइट के लिए फुल-एलईडी लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। दोनों वेरिएंट्स में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप टेक और स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम मिलता है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगया है। जबकि इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid प्राइज

यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड स्पेशल डिस्क वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 88,730 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 1,02,262 रुपये हो जाती है। अगर आपके पास इतना बड़ा अमाउंट एक साथ देने के लिए इतना बजट नहीं है तो आप मात्र 10 हजार की आसान डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस स्कूटर पर ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 92,262 रुपये का लोन जारी कर सकता है। उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने आसान 2,964 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story