TRENDING TAGS :
Ayodhya News: श्रीराम एयरपोर्ट पर व्यावसायिक उड़ान अक्टूबर तक हो जाएगा शुरू, रनवे का 90 प्रतिशत कार्य पूरा
Ayodhya News: जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद शेड्यूल जारी करने में करीब तीन माह का वक्त लग सकता है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो इस दीपावली आप अपने घर एरोप्लेन से जा सकेंगे।
Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयर पोर्ट पर अक्टूबर में व्यवसायिक उड़ान शुरू हो जाएगा। एयर पोर्ट के रनवे का 90% काम पूरा हो चुका है। मुख्य बिल्डिंग का 75% कार्य हो गया है। रनवे की लंबाई 2250 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है। श्रीराम जन्मभूमि और एयरपोर्ट में समानता के लिए राजस्थान से पत्थर मंगाया जा रहा है। जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद शेड्यूल जारी करने में करीब तीन माह का वक्त लग सकता है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो इस दीपावली आप अपने घर एरोप्लेन से जा सकेंगे।
Also Read
तीन फेज में कार्य पूरा किया जाना है
श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुल 821 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। इस हवाई अड्डे को 3 फेज में पूरा किया जाना है। पहले और दूसरे चरण में घरेलू विमानों के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए निर्माण कार्य तीसरे फेज में पूरा किया जाएगा। पहले चरण का कर्य जुलाई तक पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ के के अनुसार, "पहले चरण का निर्माण कार्य 331 एकड़ में चल रहा है। रनवे का निर्माण 90 प्रतिशत और टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। जबकि कंट्रोल टावर बन कर तैयार हो गया है।"
राजस्थान के पत्थरों से हो रहा निर्माण
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण राम जन्मभूमि के तर्ज पर किया जा रहा है। मुख्य भवन व आउटलूक राम मंदिर की रंग में रंगा होगा। एयरपोर्ट के निर्माण मे लगने वाले पत्तथर राज्स्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से विकसित किया जा रहा है। इसी माह (मई) से पत्थरों का कार्य।
चरण एक में कार्य प्रगति पर
राजीव कुलश्रेष्ठ के अनुसार चरण एक में रेसा के मानक के अनुरूप रनवे और कैंट वन लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। ये व्यवस्था हो जाने से रात, धुंध और फाग में भी विमानों की आसान लैंडिंग की जा सकेगी।