×

ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने बताया- कैसी है तबियत

अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री व्हील चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल का कहना है कि वो थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं।

Newstrack
Published on: 12 March 2021 3:03 PM GMT
ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने बताया- कैसी है तबियत
X
टीएमसी पहले, रविवार को पश्चिम बंगाल में अपना घोषणापत्र जारी करने वाली थी। लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख के बारें में नहीं बताया गया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्तपताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पातल से छुट्टी मिलने के बाद ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बाहर आईं। एसएसकेएम अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डिस्चार्ज करने के लिए कह रही थीं, इसलिए उनको छुट्टी दी गई है। हालांकि उनको 48 घंटे के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने के लिए कहा गया था।

अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री व्हील चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल का कहना है कि वो थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं।

इसके साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद ममता बनर्जी अच्छा रिस्पॉन्स दे रही थीं। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बार-बार छुट्टी दिए जाने का निवेदन कर रही थीं। इस कारण उनको कुछ निर्देशों के साथ छुट्टी दी गई है। डॉक्टरों ने बताया कि ममता बनर्जी के स्वास्थ्य की सात दिनों बाद फिर समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें...हेमंत ने TMC का किया समर्थन, बंगाल चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी झामुमो

नंदीग्राम में हुई थीं घायल

गौरतलब है कि बुधवार को ममता बनर्जी नंदीग्राम में रोड शो के दौरान घायल हो गई थीं। इसके बाद उनको तुरंत कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया था। ममता ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर 4-5 लोगों ने हमला किया और कुचलने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें...बंगाल: बीजेपी में शामिल होने पर इस मशहूर एक्टर को नाटक से निकाला

ममता को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर नंदीग्राम से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने ममता का एक्सरे, न्यूरो समेत कई टेस्ट किए। टेस्ट में जानकारी सामने आई कि उनके पैर में और पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story