×

Bihar Results: तेजस्वी का नेताओं को सख्त निर्देश, PM मोदी पर कही ये बात

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ घंटों में यह तय हो जाएगा जीत का ताज किसके सिर पर होगा।

Monika
Published on: 10 Nov 2020 10:12 AM IST
Bihar Results: तेजस्वी का नेताओं को सख्त निर्देश, PM मोदी पर कही ये बात
X
बिहार चुनाव Result: तेजस्वी ने RJD नेताओं को दिए ये शख्त निर्देश, PM मोदी के लिए कही ये बात

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ घंटों में यह तय हो जाएगा जीत का ताज किसके सिर पर होगा। एक्टिव पोल देखे तो तेजस्वी यादव का पलड़ा भारी दिख रहा है। मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी देखे जा सकते है। वही मतगणना से ठीक पहले उन्होंने अपने सभी नेताओ को साफ़ तौर पर निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलेगा।

मतगणना शुरू होने से पहले कही ये बात

घर के बहार खड़े नेताओं को तेजस्वी यादव ने मतगणना शुरू होने से पहले बुलाया और सिर्फ निर्देश दिए कि परिणाम कुछ भी हो कोई भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कई नेता कैमरे के सामने पीएम मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं जो ठीक नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि इस तरह का बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

तेजस्वी यादव के सख्त निर्देश

चुनाव में तेजस्वी यादव नितीश कुमार के खिलाफ खड़े हैं। एग्जिट पोल में आरजेडी की जीत धीरे-धीरे साफ़ होती दिख रही है। तेजस्वी यादव के सख्त निर्देश का असर अब धीरे- धीरे दिख रहा है। मतगणना से पहले ही उन्होंने सबको पहले ही संदेश देते हुए कहा था कि चुनाव के परिणाम कुछ भी हों लेकिन कोई भी कार्यकर्ता कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें…इस कंपनी की कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी सफल, जानिए कब तक आएगी

उन्होंने आहे कहा कि चुनाव में हमारी जीत होने पर कोई भी कार्यकर्ता आतिशबाजी नहीं चलाएगा और अगर हम चुनाव में हार जाते हैं तो भी कोई कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर हंगामा नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें…बिहार विधानसभा चुनाव: CCTV से हो रही निगरानी, मतगणना के लिए आयोग तैयार

दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story