TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार चुनाव 2020: सामने आया तीसरा मोर्चा, पप्पू यादव को बनाया नेता

बाहुबली राजनेता पप्पू यादव के नेतृत्व में प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस का गठन किया गया है। इस गठबंधन में आजाद समाज पार्टी भी मुख्य घटक दल के तौर पर शामिल हुई है।

Newstrack
Published on: 28 Sept 2020 5:49 PM IST
बिहार चुनाव 2020: सामने आया तीसरा मोर्चा, पप्पू यादव को बनाया नेता
X
बिहार चुनाव 2020: सामने आया तीसरा मोर्चा, पप्पू यादव को बनाया नेता

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में राजग और राजद महागठबंधन में राजनीतिक दलों के शामिल और बाहर होने का दौर भले जारी है लेकिन इस बीच राज्य की राजनीति में तीसरे मोर्चे ने भी दस्तक दे दी है। बाहुबली राजनेता पप्पू यादव के नेतृत्व में प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस का गठन किया गया है। इस गठबंधन में आजाद समाज पार्टी भी मुख्य घटक दल के तौर पर शामिल हुई है।

बिहार में तीसरा मोर्चा

बिहार में तीसरा मोर्चा बनने की सुगबुगाहट पहले ही शुरू हो गई थी। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने भी एक दिन पहले इसके संकेत दे दिए थे। सोमवार की दोपहर पटना के चाणक्य होटल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इकठ्ठा हुए। इस गठबंधन में पप्पू यादव की अगुवाई वाली जनअधिकार पार्टी, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आाजद रावण की आजाद समाज पार्टी, वीएल मतंग की बहुजन मुक्ति पार्टी- बीएमपी-और एमके फैजी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया-एसडीपीआई- शामिल है। एसडीपीआई ने नागरिकता संशोधन कानून मुद्दे पर आंदोलन चलाया है जबकि वीएल मतंग और आजाद समाज पार्टी का दलित-अल्पसंख्यक गठजोड की राजनीति कर रहे हैं।

ये भी देखें: नंबर एक पर यूपी: गरीब कल्याण रोजगार योजना में नया कीर्तिमान, सीएम योगी का कमाल

बिहार की चुनावी राजनीति में तीसरे मोर्चे का ऐलान

बिहार की चुनावी राजनीति में तीसरे मोर्चे का ऐलान करने के दौरान जनअधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश और लालू यादव दोनों की सरकारों को देख लिया है। दोनों ही जनता के विश्वास के साथ छल किया है। तीसरा मोर्चा ही प्रदेश की जनता को वास्तविक सुशासन देने में सक्षम है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने इस मौके पर कहा कि तीसरे मोर्चे के साथ सभी पिछडे और शोषित समाज के लोग खडे हैं।

chandra sekhar beem army

ये भी देखें: सुशांत की बहनों से पूछताछ: CBI के पास पहुंची रिया की FIR, वकील ने कही ये बात

तीसरा मोर्चा ही सभी की भावनाओं का समर्थन करता है

यह मोर्चा ही बिहार में असली अर्थों में बराबरी का समाज लेकर आएगा। तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने के लिए जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ही पूरी तरह सक्षम हैं। गठबंधन के सभी दल उन्हें अपना नेता मान रहे हैं। यह तीसरा मोर्चा ही सभी की भावनाओं का समर्थन करता है। बिहार से इस मोर्चे की शुरुआत हुई है और आने वाले दिनों में यह तीसरी ताकत ही देश की पहली ताकत बनेगी। देश में बाबा साहब का संविधान पूरी तरह से लागू करना ही हम लोगों का एकमात्र मकसद है।

[video width="848" height="480" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/09/VID-20200928-WA0061.mp4"][/video]

रिपोर्ट: अखिलेश तिवारी, लखनऊ



\
Newstrack

Newstrack

Next Story