×

बिहार चुनाव के प्रत्याशी: JDU ने किया उम्मीदवारों के नाम का एलान, इन्हें दिया मौका

बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है, जिसके लिए NDA के प्रमुख घटक दल JDU की तरफ से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।

Shreya
Published on: 5 Oct 2020 6:20 AM GMT
बिहार चुनाव के प्रत्याशी: JDU ने किया उम्मीदवारों के नाम का एलान, इन्हें दिया मौका
X

पटना: चुनाव को लेकर बिहार (Bihar Assembly Election) में तैयारियां जोरो पर है। तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जोरो शोरो पर तैयारियां कर रही हैं। इस बार Election तीन चरणों में होने वाला है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है, जिसके लिए NDA के प्रमुख घटक दल JDU की तरफ से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी ने मोकामा से राजीव लोचन तो वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से रामानंद मंडल को मैदान पर उतारा है।

JDU ने की उम्मीदवारों की घोषणा

जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को चुनाव में टिकट देने का फैसला किया है, उनका नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर पहुंचना भी शुरू हो गया है। बता दें कि JDU की ओर से तारापुर से मेवालाल को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पार्टी ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से सुदर्शन को मैदान में उतारा है। वहीं झाझा से दामोदर रावत, करगहर से वशिष्ठ सिंह और जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा को उम्मीदवार चुना गया है।

यह भी पढ़ें: CM योगी तानाशाह! मायावती का बड़ा हमला, बोली- यूपी में विपक्ष पर बरसी लाठियां

JDU JDU ने किया उम्मीदवारों का ऐलान (फाइल फोटो)

पार्टी के हिस्से में आई सीटों पर उम्मीदवारों का एलान

इसके अलावा NDA के प्रमुख घटक दल JDU ने अगियाव से प्रभु राम और धोरैया से मनीष कुमार को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू ने पहले चरण के तहत होने वाले चुनावों में उन सीटों के लिए प्रत्‍याशियों का ऐलान किया है, जो पार्टी के हिस्‍से में आई है।

बिहार बीजेपी भी आज कर सकती है कैंडिडेट्स की घोषणा

वहीं जेडीयू द्वारा पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने के लिए आज बिहार बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में बैठक हो रही है। ये बैठक BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हो रही है, जिसमें जेपी नड्डा के अलावा बीएल संतोष, सौदान सिंह, भूपेन्द्र यादव, नित्यानंद राय, देवेंद्र फडणवीस, सुशील मोदी, प्रेम कुमार, संजय जायसवाल, राधा मोहन सिंह, प्रेम कुमार भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हाथरस से जुड़ी दिलचस्प कहानी, यहीं पर स्वामी विवेकानंद को मिले थे सदानंद

JDU-BJP बैठक के बाद बीजेपी भी कर सकती है अपने उम्मीदवारों का ऐलान (फोटो- सोशल मीडिया)

बैठक खत्म होने के बाद हो सकता है ऐलान

ये बैठक खत्म होने के बाद बिहार बीजेपी आज यानी सोमवार को किसी भी समय चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि इससे पहले कल देर रात बीजेपी के शीर्ष नेताओं की पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

तीन चरणों में होने वाले मतदान की तारीखें

पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर

दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर

तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर

चुनाव के नतीजे – 10 नवंबर

यह भी पढ़ें: बिहार DGP माफी मांगे: शिवसेना का कटाक्ष, सुशांत केस पर पूछा-मिट गई खुजली

किस चरण में कितने सीटों पर होगा चुनाव

पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव

दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव

तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के नाम पर ऑनलाइन शॉपिंग में चप्पलों का ऑर्डर, आरोपी गिरफ्तार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story