×

बिहार में कहर ढा रहा कोरोना, ''हेलो मिस्टर CM कहां हैं आप''

बिहार में कोरोना वायरस कहर ढा रहा है। प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी शनिवार को बीते 24 घंटे में 2,803 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को 1021 और 23 जुलाई को 1782 नए केस सामने आए थे।

Newstrack
Published on: 25 July 2020 3:18 PM GMT
बिहार में कहर ढा रहा कोरोना, हेलो मिस्टर CM कहां हैं आप
X
Nitish Kumar

पटना: बिहार में कोरोना वायरस कहर ढा रहा है। प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी शनिवार को बीते 24 घंटे में 2,803 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को 1021 और 23 जुलाई को 1782 नए केस सामने आए थे।

बिहार में अब तक कोरोना के कुल 36,314 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित एक मरीज ने जहां अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली, वहीं कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए भी गांव वाले विरोध कर रहे हैं।

विपक्ष का सरकार पर हमला

बिहार में 24 घंटे में 2800 नए कोरोना मामले सामने आने पर बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने नीतीश कुमार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हेलो मिस्टर सीएम आप कहां हैं?' जबकि आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा है कि आदरणीय लालू जी ने 15 वर्ष पहले उस दौर का बेहतरीन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सौंपा था लेकिन आपने और नीतीश कुमार ने 15 वर्ष में उसका सत्यानाश कर दिया।



यह भी पढ़ें...इस सीएम का लॉकडाउन पर बड़ा एलान, कोविड मौतों पर उठाया ये सवाल

उन्होंने पूछा कि आप, यह बताएं कि 15 वर्ष राज भोगने के बावजूद आपके शासन में अब भी बिहार के अस्पतालों में “रुई और सुई” के अलावा क्या मेडिकल उपकरण उपलब्ध है?' बता दें कि सुशील मोदी ने सवाल पूछा था कि अगर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को इतनी ही फिक्र है तो उन्होंने अपनी सरकार के दौरान बिहार में अस्पताल क्यों नहीं बनवाए।

यह भी पढ़ें...मास्क न पहनना लोगों को पड़ रहा भारी, सरकार ने वसूले 52 करोड़ रुपए

भारत में 24 घंटे में आए 48 हजार 916 नये मामले

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की सुबह जो नये आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के कुल केस 13 लाख 36 हजार 861 पर पहुंच गए हैं। देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 916 नये मामले सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटे में 757 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इससे पहले गुरुवार को देश भर में कोरोना के 49,310 नए मामले सामने आए थे, जब​कि 740 मरीजों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें...योगी सरकार का बड़ा एलान, सोमवार से शॉपिंग मॉल में बिकेगी शराब

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 4 लाख 56 हजार 071 एक्टिव केस हैं। कोरोना वायरस से अब तक 31 हजार 358 मरीजों की जान चली गई है। जबकि 8 लाख 49 हजार 431 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.50% पर पहुंच गया है। दुनिया भर में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story