×

मोदी-योगी पर आतंकी खतरा: सभा बन सकती है निशाना, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं इसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला भी लगातार जारी है। लेकिन इस बीच खुफिया रिपोर्ट में चुनावी सभाओं पर हमले की आशंका जताई गई है। 

Shreya
Published on: 19 Oct 2020 11:18 AM IST
मोदी-योगी पर आतंकी खतरा: सभा बन सकती है निशाना, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग
X
मोदी-योगी पर आतंकी खतरा: सभा बन सकती है निशाना, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। वहीं बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। वहीं जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। सबकी नजर इनकी चुनावी रैलियों पर टिकी हैं। लेकिन इस बीच खुफिया रिपोर्ट में चुनावी सभाओं पर हमले की आशंका जताई गई है।

चुनावी सभाओं पर आतंकी-नक्सली हमले की आशंका

खुफिया रिपोर्ट में चुनावी सभाओं पर आतंकी-नक्सली हमले की आशंका जताई गई है। जिसे देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के SP और सभी रेंज के IG-DIG को अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बिहार में इसी हफ्ते PM मोदी और CM योग समेत कई बड़े नेताओं की रैलियां होनी है। इससे पहले बिहार पुलिस मुख्यालय को चुनावी सभा के दौरान हमले के संकेत मिले हैं। इसके मद्देनजर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: इस महीने तक खत्म हो सकता है कोरोना, बरतनी होंगी ये सावधानियां

BJPफोटो- सोशल मीडिया

चुनावी सभा के लिए अलर्ट जारी

बिहार पुलिस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत सभी VIP चुनाव प्रचारकों की चुनावी सभा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि PM मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। वो पहले सासाराम में, उसके बाद गया और फिर भागलपुर में रैली करेंगे। इस दौरान पीएम करीब सवा घंटे तक बिहार में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: सांस्कृतिक महफिलों के ‘नवाब’ डॉ.रजनीकांत श्रीवास्तव नहीं रहे, दिल्ली में ली अंतिम सांस

PM MODI (फोटो- सोशल मीडिया)

23 अक्टूबर से पीएम शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

बिहार में 23 अक्टूबर से चुनावी बुखार चरम पर होगा जब पीएम मोदी खुद एनडीए के लिए वोट मांगने चुनाव मैदान में उतरेंगे। बिहार में मोदी की 12 रैलियों का कार्यक्रम तय किया गया है। बता दें कि सीएम योगी एकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। इसके पहले भी सीएम योगी को कई बार अन्य राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान में अहम भूमिका में लाया गया।

यह भी पढ़ें: समुद्र में अनुष्का विराट: रोमांस हुआ तस्वीरों में कैप्चर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन…

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story