×

नहीं रहे दिग्गज मंत्री: शोक में डूबा पूरा देश, परिवार वालों ने दी जानकारी

बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहें। ताजा खबर मिली है कि डॉं. रघुवंश प्रसाद सिंह का आज रविवार सुबह निधन हो गया। ये राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बहुत करीबी थे।

Newstrack
Published on: 13 Sept 2020 12:32 PM IST
नहीं रहे दिग्गज मंत्री: शोक में डूबा पूरा देश, परिवार वालों ने दी जानकारी
X

पटना। बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहें। ताजा खबर मिली है कि डॉं. रघुवंश प्रसाद सिंह का आज रविवार सुबह निधन हो गया। ये राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बहुत करीबी थे। दिग्गज नेता ने आज दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांसें ली। डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का बीते 4 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था और वह बीते 4 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। डॉ. रघुवंश प्रसाद के निधन की पुष्टि उनके परिवार के लोगों ने भी की है

ये भी पढ़ें... तबाह सैकड़ों परिवार: तोड़ दी गई 500 से ज्यादा झुग्गियां, हजारों लोगों पर टूटी आफत

हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी

आपको बता दें, बिहार की राजनीति में डॉ. रघुवंश बाबू के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री को कुछ दिन पहले ही दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा कि बीते कई दिनों से रघुवंश सिंह की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। उनको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

हालाकिं दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान रघुवंश बाबू की निगरानी 4 डॉक्टर, ICU में कर रहे थे। रविवार सुबह रघुवंश बाबू के परिवारवालों ने बताया था कि वो अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज 4 अगस्त से ही दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था और वो बीते चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे और आज इस दुनिया से विदा हो गए।

Bihar former Union Minister Dr. Raghuvansh Prasad Singh फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...यूपी में दुर्दशा: मौसम की ऐसी मार, सूख रहे धान, नहीं हो रही बारिश

इस्तीफा एक सामान्य पन्ने पर लिखकर भेजा

डॉ. रघुवंश प्रसाद की राजनीतिक जिंदगी की बात करें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ दिन पहले की आरजेडी से इस्तीफा था। दिल्ली एम्स में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना इस्तीफा एक सामान्य पन्ने पर लिखकर भेजा था।

इस पत्र में उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए लिखा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया। मुझे क्षमा करें। डॉ. रघुवंश के निधन से राजनीतिक पार्टियों में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें...दिल्ली दंगों में शामिल ये दिग्गज नेता, नाम आए सामने, पुलिस ने किया खुलासा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story