TRENDING TAGS :
बिहार की जेलों में हड़कंपः सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी, कैदियों मे कोहराम
पुलिस प्रशासन की इस छापेमारी में वहां के डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी शामिल हैं और कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। इसके अलावा कटिहार में भी छापेमारी की सूचना है, यहां डीएम, एसपी के नेतृत्व में जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी की जा रही है।
बिहार: देश के बिहार राज्य की राजधानी पटना की जेलों में उस समय हडकंप मच गया जब सुबह-सुबह ही पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न जेलों में एक साथ छापेमारी की। बता दें कि पटना में राज्य की सबसे बड़ी जेल बेउर जेल में छापेमारी जारी है। बेउर जेल के वीडियो के वायरल होने की घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी, जिसके बाद थानों की टीम छापेमारी कर रही है। इस टीम में डीएस, एसडीओ और एसपी वेस्ट भी शामिल हैं।
छापेमारी में जेल के सभी वार्डों की जांच हो रही है
बिहार पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सुबह पांच बजे से ही बिहार के पूर्णिया में छापेमारी की। इस छापेमारी अभियान में कई एडीएस, एसडीएम समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। इस छापेमारी में जेल के सभी वार्डों की जांच हो रही है। नवादा में मंडल कारा में छापेमारी की भी खबर मिली है।
डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी शामिल
पुलिस प्रशासन की इस छापेमारी में वहां के डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी शामिल हैं और कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। इसके अलावा कटिहार में भी छापेमारी की सूचना है, यहां डीएम, एसपी के नेतृत्व में जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी की जा रही है।
ये भी देखें: वफादारी की मिसाल: मालिक के बेटे को बचाने के लिए आग में कूदी महिला, जलकर मौत
छापेमारी में मिले मोबाइन फोन, चार्जर, पैन ड्राइव
दूसरी तरफ जहानाबाद में भी डीएम और एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी हो रही है। जेल परिसर में बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ छापेमारी की जा रही है। इन जिलों के अलावा भभुआ, समस्तीपुर, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सीवान, गोपालगंज समेत अन्य जिलों में भी मंडल औऱ केंद्रीय कारा में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान जेल में मोबाइन फोन, चार्जर, पैन ड्राइव जैसे आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
ये भी देखें: चीनी साइबर अटैक: मुंबई के बाद हैकर्स का टारगेट तेलंगाना, ब्लैकआउट की साजिश
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।