×

Opposition Parties Meeting: 'मुझे संयोजक या कोई पद नहीं चाहिए', प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब CM नीतीश की आई प्रतिक्रिया

Opposition Parties Meeting: नीतीश कुमार ने कहा कि, '2014 लोकसभा चुनाव में हमलोगों की जीत पक्की है। मीडिया को भी चुनाव के बाद स्वतंत्रता मिल जाएगी।'

Aman Kumar Singh
Published on: 19 July 2023 6:12 PM IST (Updated on: 19 July 2023 6:30 PM IST)
Opposition Parties Meeting: मुझे संयोजक या कोई पद नहीं चाहिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब CM नीतीश की आई प्रतिक्रिया
X
नीतीश कुमार (Social Media)

Opposition Parties Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बेंगलुरु में विपक्षी बैठक से अचानक गायब हो गए। सभी दलों की मीटिंग ख़त्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वो नजर नहीं आए। जिसके बाद से नीतीश को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। उनके नाराजगी सहित कयासबाजियों के बीच बुधवार (19 जुलाई) को उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई।

दरअसल, नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने बेंगलुरु में हुई विपक्ष की दूसरी बैठक (Opposition Parties Meeting) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि सभी बातें बहुत अच्छी तरह हुई। राजगीर आने का प्रोग्राम था इसलिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Joint Press Conference) में शामिल नहीं हुए। हालांकि, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी के नीतीश पर तंज कसा। बीजेपी ने पूछा कि, वे लोग वहां गए थे क्या?

नीतीश बोले- मीटिंग में मैंने भी कुछ सुझाव दिए

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि, 'पिछले महीने पटना बैठक में 16 पार्टियों ने शिरकत की थी। लेकिन, बेंगलुरु में 26 पार्टियों के साथ बैठक हुई। हमारा कुनबा पहले से बढ़ा है। नए लोग जुड़े हैं। उन्होंने कहा, इस मीटिंग में कुछ सुझाव मैंने भी दिए। इस पर कांग्रेस की भी सलाह थी। बैठक में सभी ने मिलजुल कर बातचीत की। हमें मिलकर एक साथ आगे बढ़ना है। बेंगलुरु बैठक में सभी दलों के नेताओं से बहुत अच्छे से बातचीत हुई। नीतीश ने कहा, सर्वसम्मति से सब हुआ है।'

'मुझे संयोजक या कोई पद नहीं चाहिए'

नीतीश कुमार बोले, 'मेरी पहली प्राथमिकता राजगीर रही है। इसलिए मैं वापस आ गया। विपक्षी बैठक को लेकर उन्होंने कहा, मुझे संयोजक या कोई पद नहीं चाहिए।' हालांकि, 2024 के चुनाव परिणाम पर नीतीश ने कहा, बहुत अच्छा रहेगा। सभी 26 पार्टियां मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।'

सुशील मोदी को क्या पता?

विपक्षी दलों की बैठक में नाराजगी के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'ये सब फालतू बातें हैं। नीतीश बोले, 'INDIA नाम से मुझे कोई नाराजगी नहीं है। भाजपा के चक्कर में मत रहिए। बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, यह जरूरी नहीं था कि प्रेस कांफ्रेंस में रहा ही जाए। मुझे राजगीर आना था। सुशील मोदी (Sushil Modi) को क्या पता वे क्या वहां मौजूद थे?' दरअसल, बिहार बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है। विपक्षी पार्टियों की बैठक से अचानक नीतीश के गायब होने को बीजेपी ने मुद्दा बना रखा है।

हमारी बैठकें देखकर उन्होंने बुलाई मीटिंग

नीतीश अपनी नाराजगी वाली खबरों पर कहते हैं, 'मुझे भी लोगों ने बताया मोबाइल पर चला रहा है। पता नहीं कौन लोग मोबाइल पर चला देता है। मोबाइल वालों की संख्या बढ़ रही है।' नीतीश आगे कहते हैं, एनडीए की बैठक में जो दल शामिल हुए उन सभी दल का नाम देख लीजिए। पहले कभी NDA की बैठक बुलाए हैं। अटल जी की सरकार में ही एनडीए की बैठक होती थी। हम लोगों ने बैठक की है तो देखकर उन लोगों ने भी बैठक बुलाई।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story